18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

LSG vs RR, IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तरस गयी लखनऊ की टीम, राजस्थान रॉयल्स ने 24 रन से हराया

लखनऊ को हराकर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. 16 अंकों के साथ राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है और लखनऊ दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गयी है. राजस्थान और लखनऊ के अब 16-16 अंक हो गये हैं और दोनों टीमों को एक-एक मैच और खेलने हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से हरा दिया और प्लेऑफ का रोमांच बढ़ा दिया. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाया. फिर लखनऊ को 20 ओवर में 8 झटका देकर केवल 154 रन पर ही रोक दिया.

लखनऊ को हराकर राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ में

लखनऊ को हराकर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. 16 अंकों के साथ राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है और लखनऊ दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गयी है. राजस्थान और लखनऊ के अब 16-16 अंक हो गये हैं और दोनों टीमों को एक-एक मैच और खेलने हैं. राजस्थान को चेन्नई से और लखनऊ को केकेआर से भिड़ना है. प्लेऑफ में जगह बनाना है, तो दोनों टीमों को अपने आखिरी मुकाबले हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.

Also Read: IPL 2022: सीएसके की ओर से ‘जूनियर मलिंगा’ ने किया डेब्यू, गुजरात के खिलाफ मैच में मचाया धमाल

राजस्थान रॉयल्स की जीत ये हैं हीरो

राजस्थान की जीत में बल्लेबाजी में जायसवाल, पडिक्कल और संजू सैमसन की बड़ी भूमिका रही, तो गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और मैकॉय की बड़ी भूमिका रही. तीनों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि लखनऊ की ओर से दीपक हुड्डा ने सबसे अधिक 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने केवल 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और दो छक्का जमाया. लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 25 और स्टॉयनिस ने 27 रन की पारी खेली.

जायसवाल, पडिक्कल, सैमसन की पारियों से राजस्थान ने 178 रन बनाया

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (41) के साथ कप्तान संजू सैमसन (32) और देवदत्त पडिक्कल (39) की उपयोगी पारियों से राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 178 रन बनाये. जायसवाल ने 29 गेंद की पारी छह चौके और एक छक्का लगाने के साथ दूसरे विकेट लिए सैमसन के साथ 64 रन की अहम साझेदारी की. सैमसन ने 24 गेंद की पारी में छह चौके लगाये. पडिक्कल ने 18 गेंद की आक्रामक पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. आखिरी ओवरों में ट्रेंट बोल्ट (नाबाद 17) ने रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 10) के साथ 14 गेंद में 26 रन की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को 178 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने चटकाये सबसे अधिक विकेट

लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो जबकि आवेश खान, जेसन होल्डर और आयुष बडोनी ने एक-एक विकेट लिये. राजस्थान के टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद जायसवाल ने पहले ओवर में ही मोहसिन खान के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर अपने इरादे जता दिये. तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये आवेश खान ने दूसरी गेंद पर शानदार लय में चल रहे जोस बटलर (दो रन) को बोल्ड कर लखनऊ को बड़ी सफलता दिलायी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें