16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले भी गलत, अब भी गलत, मोहम्मद कैफ के एनालिसिस पर जसप्रीत बुमराह ने लगाई क्लास

Mohammad Kaif and Jasprit Bumrah: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 के दौरान जसप्रीत बुमराह के इस्तेमाल को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह की गेंदबाजी में फर्क देखने को मिला है. इस पर बुमराह ने कैफ की सरेआम क्लास लगा दी है.

Mohammad Kaif and Jasprit Bumrah: पूर्व क्रिकेटर अपने अनुभव को हमेशा साझा करते रहते हैं. मैच या खिलाड़ी का एनालिसिस करना भी उनका शगल रहता है. भारत के पूर्व खिलाड़ी और फील्डिंग के महारथी मोहम्मद कैफ ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह को लेकर एक आंकलन किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने तुरंत इसे नकारते हुए कैफ को गलत बता दिया. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह की गेंदबाजी में फर्क देखने को मिला है. कैफ ने इशारा किया था कि बुमराह अब चोट से बचने के लिए डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने से बचते हैं और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उन्हें पारी की शुरुआती गेंदबाजी करते हुए देखा गया. कैफ का मानना था कि वर्ल्ड कप में अगर इसी तरह बुमराह का इस्तेमाल किया गया, तो मजबूत टीमों के खिलाफ भारत को नुकसान हो सकता है. इस पर बुमराह ने उन्हें जवाब देते हुए गलत ठहराया. 

कैफ ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “रोहित की कप्तानी में बुमराह आम तौर पर 1, 13, 17 और 19वां ओवर डालते थे. लेकिन सूर्या की कप्तानी में एशिया कप के दौरान उन्होंने शुरू में तीन ओवर का स्पेल किया. चोट से बचने के लिए बुमराह इन दिनों शरीर गर्म रहते समय ही गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. बाकी बचे 14 ओवरों में सिर्फ एक ओवर बुमराह का होना बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है. मज़बूत टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह भारत को नुकसान पहुँचा सकता है.”

बुमराह का जवाब

हालाँकि, बुमराह ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि कैफ पहले भी उनके बारे में गलत रहे हैं और इस बार भी सही नहीं हैं. बुमराह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पहले भी गलत, इस बार भी गलत.” कैफ ने बुमराह को लेकर पहले भी दावे किए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच यह कहा था कि बुमराह का शरीर साथ नहीं दे रहा, ऐसे में वे जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं. हालांकि उस समय बुमराह ने कोई जवाब नहीं दिया था. लेकिन इस बार लगता है, उन्होंने दोनों कसर निकाल दी है. 

बुमराह का प्रदर्शन

एशिया कप में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में उन्होंने 11.20 की इकॉनमी रेट से 45 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए. अब तक इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 5 विकेट झटके हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 12वें स्थान पर हैं. वहीं उनके साथी कुलदीप यादव 12 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह ने बेहतर गेंदबाजी की, जहाँ उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट लिए. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आएंगे नजर

इस बीच बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की कि बुमराह दोनों मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. अपने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर जसप्रीत बुमराह सतर्क रहते हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे दोनों मैच खेलेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी. 

ये भी पढ़ें:-

हो गया पक्का, फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत; टीम इंडिया के पास एक और बार पाक को रौंदने का मौका

इंटरनेशनल बेइज्जती…, पाक के Abhishek Sharma कहे जाने वाले Saim Ayub नौवीं बार डक पर आउट VIDEO

BAN vs PAK: फाइनल से पहले पाकिस्तान का इतना बड़ा ब्लंडर, लाइव मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने बनवाया मजाक, देखें Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel