14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BAN vs PAK: फाइनल से पहले पाकिस्तान का इतना बड़ा ब्लंडर, लाइव मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने बनवाया मजाक, देखें Video

BAN vs PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप के सुपर 4 के बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मुकाबले में एक गजब का कारनामा देखने को मिला. करो या मरो के इस मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस ने जो किया उसे देखने के बाद सभी हैरान रह गए.

बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN vs PAK) के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 का करो या मरो का मुकाबला खेला गया. इस मैच में जीतने वाली टीम के लिए 28 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल खेलने को मिलेगा. वहीं हारने वाली टीम के लिए एशिया कप के इस सीजन का सफर खत्म हो जाएगा. लेकिन इस हाई टेशन वाले मैच में पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ी परेशानी आ गई. दरअसल लाइव मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) की एक गलती के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है. (Mohammad Haris Brain Fade Moment).

हारिस का वायरल मोमेंट

सुपर 4 के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया. इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 10वें ओवर में यह घटना घटी. इस वक्त क्रीज पर पाकिस्तानी कप्तान सलमाग अली आगा और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस मौजूद थे. 10वें ओवर की आखिरी बॉल मेहदी हसन ने ऑफ स्टंप के बाहर रखी, कप्तान सलमान आगा ने गेंद को लॉन्ग-ऑन की और खेला लेकिन फील्डिंग अच्छे से नहीं हो पाई और मैदान पर मौजूद जोड़ी ने दूसरा रन लेने की कोशिश की. इसके बाद शुरु हुआ पूरा ड्रामा. जब रीप्ले स्क्रीन पर दिखा तो पता चला कि मोहम्मद हारिस ने पहला रन पूरा किया ही नहीं, उन्होंने क्रीज के पास पहुंचकर बल्ला क्रीज के अंदर रखा ही नहीं और दूसरे रन के लिए दोबारा दौड़ गए. इसी कारण से टीम के खाते में एक रन कम जुड़ा. लाइव और हाई वोल्टेज वाले मैच के लिए यह एक बड़ा ब्लंडर था. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फैंस हारिस को खूब ट्रोल कर रहे हैं.

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

टॉस गवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खराब शुरुआत के चलते पाक टीम को जल्द ही झटके लगने लगे. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पावरप्ले में रन बनाने में परेशानी का सामना भी करना पड़ा और फील्ड खुलने के बाद टीम के विकेट जल्दी गिरने लगे और टीम एक अच्छे टोटल को बनाने में असफल रही.

बांग्लादेश को मिला आसान लक्ष्य

बांग्लादेश की टीम के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला काफी हद तक सही रहा. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी. इसके साथ ही बांग्लादेश को 136 रन के लक्ष्य का पीछा करना था. बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने चार ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस ने सबसे अधिक 31 रन बनाए. इसके अलाव मोबम्मद नवाज ने 25 और कप्तान आगा ने 19 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें:-

IND vs WI: करुण नायर के अलावा इन खिलाड़ियों की भी हुई टेस्ट टीम से छुट्टी, यह खिलाड़ी एक साल से कर रहा एंट्री की कोशिश

क्रिस वोक्स के टेस्ट करियर का अंत! इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज को लेकर किया बड़ा खुलासा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel