16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI: करुण नायर के अलावा इन खिलाड़ियों की भी हुई टेस्ट टीम से छुट्टी, यह खिलाड़ी एक साल से कर रहा एंट्री की कोशिश

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं करुण नायर समेत कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का पत्ता कटा है.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 2 अक्टूबर से इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में ही सौंपी गई है. वहीं उपकप्तान की भूमिका में चोटिल ऋषभ पंत की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नजर आएंगे. इसके अलावा टीम में सेलेक्टर्स ने कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया है तो कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का पत्ता भी टीम से कटा है या एक बार फिर सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है.

करुण नायर टीम से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक लंबे समय के बाद शामिल हुए करुण नायर को फिर से टीम से बाहर कर दिया गया है. सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नायर का चयन नहीं किया है. इसके पीछे का कारण इंग्लैंड दौरे पर करुण का प्रदर्शन ही है. दरअसल करुण नायर ने पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में मात्र 205 रन ही बनाए थे. इस दौरान नायर चार मैचों में आठ पारियां खेली. शायद यहीं कारण है कि उनको दोबारा टीम में मौका नहीं दिया गया है.

अर्शदीप सिंह का पत्ता कटा

बाएं हाथ के तेज गेंंदबाज अर्शदीप सिंह को इस बार टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना है. इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज का वह हिस्सा थे. मगर पांच मैचों की इस सीरीज में अर्शदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. शायद इसी कारण से इस बार सेलेक्टर्स ने अर्शदीप को टीम में शामिल नहीं किया है.

शार्दुल ठाकुर टीम से गायब

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. सेलेक्टर्स ने अनुभवी ठाकुर से ज्यादा प्राथमिकता नितीश कुमार रेड्डी को दी है. रेड्डी के इंजरी से ठीक होने के बाद उनको टीम में जोडने का फैसला लिया गया है. जबकि शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. 

अभिमन्यु ईश्वरन की अनदेखी

टीम इंडिया के साथ पिछले लंबे समय से जुड़े हुए लेकिन प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह तलाश रहे अभिमन्यु ईश्वरन को अब टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया है. ईश्वरन इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे लेकिन अब भारत में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि 104 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में ईश्वरन ने 7885 रन बनाए हैं.

सरफराज खान को किया नजरअंदाज

पिछले लगभग एक साल से टीम इंडिया में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे युवा बल्लेबाज सरफराज खान को सेलेक्टर्स ने एक बार फिर नजरअदाज कर दिया है. बता दे कि सरफराज ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया हुआ है. लेकिन सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनको मौका नहीं दिया है. बता दे कि हाल ही में उन्होंने अपना वजन भी घटाया है.

भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, वदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन.

ये भी पढ़ें-

क्रिस वोक्स के टेस्ट करियर का अंत! इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज को लेकर किया बड़ा खुलासा

सचिन और धोनी को पछाड़ विराट निकले आगे, कमाई के मामले में कोहली नहीं कोई तोड़

फिटनेस पर ध्यान दे रहे रोहित शर्मा, हिटमैन ने 10000 ग्राम वजन घटाया, पहली तस्वीर आई सामने

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel