20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ICC ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप 10 गेंद, यार्कर से लेकर फिरकी तक, भारत से दो पाकिस्तान से चार शामिल, Video

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हुए 9 दिन बीत चुके हैं. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. अब आईसीसी ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की टॉप 10 गेंदों को जारी किया है. इसमें भारत से दो तो पाकिस्तान से चार गेंदों को शामिल किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने 29 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का आयोजन किया. लेकिन बड़े अरमानों से ढेर सारे पैसे खर्च करने के बाद भी पाकिस्तानी टीम केवल 6 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शीर्ष 10 गेंदों की सूची जारी की, जिसमें भारत के दो और चार पाकिस्तानी गेंदबाजों की गेंदबाजी को जगह मिली है. इससे जरूर वह थोड़ा प्रसन्न हो सकता है. इस सूची में भारत से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की 1-1 गेंद तो वहीं पाकिस्तान की ओर से स्पिनर अबरार अहमद की दो गेंदें इस सूची में शामिल की गई हैं, जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की एक-एक गेंद को भी इसमें स्थान मिला है. Top 10 deliveries in Champions Trophy 2025.

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रचिन रविंद्र को क्लीन बोल्ड किया था, वे आईसीसी की सबसे बेहतरीन 10 गेंदों वाले वीडियो में चौथे नंबर पर फीचर हुए. जबकि रवींद्र जडेजा ने तैयब ताहिर को क्लीन बोल्ड किया था, उनकी लहराती हुई गेंद पर ताहिर ने कट करने का प्रयास किया और क्लीन बोल्ड हो गए. जडेजा को टॉप 10 गेंदों में सबसे अंतिम में रखा गया है. 

वहीं पाकिस्तान के अबरार अहमद की शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और भारत के शुभमन गिल को चकमा दिया, जिसे शीर्ष 10 में जगह मिली. इसके अलावा, शाहीन अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया, जबकि नसीम शाह ने केन विलियमसन को पवेलियन भेजा, जिसे सर्वश्रेष्ठ गेंदों में गिना गया है.

अबरार अहमद शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद अजीब तरह का ऐक्शन करते नजर आए थे. इसके बाद उनको कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ही लताड़ लगाई थी. हालांकि अब आईसीसी ने उनकी गेंद को चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बेहतरीन गेंद में शुमार किया है. टॉप 10 गेंद मे अबरार की बलखाती हुई गेंद सबसे ऊपर है.  हालांकि, शीर्ष 10 में शामिल होने के बावजूद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में प्रभावशाली नहीं रहा. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ खेले गए मैचों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज महंगे साबित हुए. शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 68 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, जबकि भारत के खिलाफ उन्होंने आठ ओवर में 72 रन देकर दो विकेट चटकाए.

नसीम शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 63 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन भारत के खिलाफ आठ ओवर में 37 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके. हारिस रऊफ का प्रदर्शन भी कमजोर रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 83 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि भारत के खिलाफ सात ओवर में 52 रन देकर कोई सफलता हासिल नहीं की.

फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की. यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में यह खिताब जीता था. भारत ने हाल ही में 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भी खिताब अपने नाम किया था, जिससे उसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बादशाहत और मजबूत हो गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब यह पाकिस्तानी लीग भी होगी फुस्स, बाबर के बाद रिजवान ने भी किया किनारा

IPL 2025: दिग्गजों के साए में उतरेगी आईपीएल की टीम, सचिन, जहीर और माइकल हसी देंगे जीत का मंत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel