36.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: दिग्गजों के साए में उतरेगी आईपीएल की टीम, सचिन, जहीर और माइकल हसी देंगे जीत का मंत्र

IPL 2025: IPL 2025 में सभी 10 टीमें न केवल धाकड़ खिलाड़ियों के दम पर उतरेंगी, बल्कि उनके साथ अनुभवी और दिग्गज क्रिकेटर्स से सजे कोचिंग स्टाफ की ताकत भी नजर आएगी. हर फ्रेंचाइजी ने अपने सपोर्ट स्टाफ को बेहद सोच-समझकर चुना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सिर्फ खिलाड़ियों की प्रतिभा का मंच नहीं, बल्कि कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ की रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होती है. IPL 2025 में सभी 10 टीमें न केवल धाकड़ खिलाड़ियों के दम पर उतरेंगी, बल्कि उनके साथ अनुभवी और दिग्गज क्रिकेटर्स से सजे कोचिंग स्टाफ की ताकत भी नजर आएगी. हर फ्रेंचाइजी ने अपने सपोर्ट स्टाफ को बेहद सोच-समझकर चुना है. ताकि वे खिलाड़ियों की क्षमताओं को निखार सकें और टीम को जीत की राह पर ले जा सकें. इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि IPL 2025 में किस टीम का सपोर्ट स्टाफ कितनी मजबूती से तैयार है और कौन-सा दिग्गज किस टीम की रणनीति को धार देगा. 

टीम के सपोर्ट स्टाम में दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल

IPL का रोमांच सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है, बल्कि कोचिंग स्टाफ का प्रभाव भी जीत-हार में अहम भूमिका निभाता है. IPL 2025 में सभी 10 टीमें न केवल बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी, बल्कि उनके सपोर्ट स्टाफ में भी दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं, जो रणनीति और अनुभव से अपनी टीमों को मजबूत करेंगे. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025: धोनी समेत इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, बल्लेबाजी से बिखेरेंग जलवा

यह भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा फेरबदल, इनके पास पहुंची फ्रेंचाइजी की कमान

IPL 2025 धमाकेदार आगाज के लिए तैयार लीग

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी, जिसमें पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में सभी टीमों ने अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल चर्चा में हैं. अब जब सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं, तो आइए जानते हैं कि किस टीम के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन दिग्गज शामिल हैं. 

IPL 2025 सभी 10 टीमों के सपोर्ट स्टाफ की पूरी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • हेड कोच– स्टीफन फ्लेमिंग
  • बल्लेबाजी कोच– माइकल हसी
  • गेंदबाजी सलाहकार– एरिक सिमंस

मुंबई इंडियंस (MI)

  • आइकन– सचिन तेंदुलकर
  • हेड कोच– महेला जयवर्धने
  • बल्लेबाजी कोच– कायरन पोलार्ड
  • गेंदबाजी कोच– लसिथ मलिंगा और पारस महाम्ब्रे
  • क्रिकेट निदेशक– राहुल सांघवी

गुजरात टाइटन्स (GT)

  • हेड कोच– आशीष नेहरा
  • बल्लेबाजी कोच– पार्थिव पटेल
  • असिस्टेंट कोच– मैथ्यू वेड
  • क्रिकेट निदेशक– विक्रम सोलंकी 

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  • हेड कोच– हेमंग बदानी
  • गेंदबाजी कोच– मुनाफ पटेल
  • असिस्टेंट कोच– मैथ्यू मॉट
  • क्रिकेट निदेशक– वेणुगोपाल राव
  • टीम मेंटर– केविन पीटरसन

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • हेड कोच– राहुल द्रविड़
  • बल्लेबाजी कोच– विक्रम राठौर
  • गेंदबाजी कोच– शेन बॉन्ड
  • क्रिकेट निदेशक– कुमार संगकारा

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • हेड कोच– डेनियल विटोरी
  • असिस्टेंट कोच– साइमन हेल्मोट
  • तेज गेंदबाजी कोच– जेम्स फ्रैंकलिन
  • स्पिन-गेंदबाजी और रणनीतिक कोच– मुथैया मुरलीधरन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

  • हेड कोच– एंडी फ्लावर
  • मेंटर और बल्लेबाजी कोच– दिनेश कार्तिक
  • गेंदबाजी कोच– ओमकार साल्वी
  • क्रिकेट निदेशक– मो बोबाट

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

  • हेड कोच– जस्टिन लैंगर
  • असिस्टेंट कोच–  जोंटी रोड्स, लांस क्लूजनर, श्रीधरन श्रीराम और प्रवीण तांबे
  • मेंटर– जहीर खान

पंजाब किंग्स (PBKS)

  • हेड कोच– रिकी पोंटिंग
  • असिस्टेंट कोच– ब्रैड हैडिन
  • स्पिन गेंदबाजी कोच– सुनील जोशी
  • तेज गेंदबाजी कोच– जेम्स होप्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • हेड कोच– चंद्रकांत पंडित
  • मेंटर– ड्वेन ब्रावो
  • बल्लेबाजी कोच– अभिषेक नायर
  • गेंदबाजी कोच– भरत अरुण
  • असिस्टेंट कोच– ओटिस गिब्सन

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- आईपीएल में शराब और तंबाकू के विज्ञापन पर प्रतिबंध, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel