13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इरफान पठान का खुलासा, फैसलाबाद टेस्ट के दौरान शोएब अख्तर ने मुझे और धौनी को दी थी उठवा लेने की धमकी

इरफान पठान ने 2006 के फ़ैसलबाद टेस्ट मैच की एक घटना का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें और धौनी को उठा लेने की धमकी दी थी.

भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने 2006 के फ़ैसलबाद टेस्ट मैच की एक घटना का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें और धौनी को उठा लेने की धमकी दी थी. ये बातें उन्होंने एक यू ट्यूब चैनल स्पोर्ट्स तक से कही.

उन्होंने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए आया तो अख्तर बहुत तेज गेंद फेंक रहे थे. वो तकरीबन 150-160 की गति से गेंद फेंक रहे थे. जैसे मैं क्रीज पर कदम रखा उन्होंने मेरा बाउंसर के साथ स्वागत किया. इसके बाद मैंने सोच लिया था कि इसका जवाब तो मैं अपने तेज तरार शॉट्स से ही दूंगा.

मैं तुरंत ही धौनी के पास गया और उनसे पूछा कि पिच किस तरह का बर्ताव कर रहा है. तब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम आराम से खेलो. लेकिन अख्तर उस मैच में बेहद आक्रामक गेंदबाजी कर रहे थे. मैं और धौनी भाई ने सोचा कि इसे स्लेज किया जाए. धौनी ने भी मेरी इस बात को मान गए. मैंने उसे सिर्फ इतना कहा था कि मैं स्लेज करूंगा तुम बस हंस देना. धौनी ने यही किया.

अख्तर ने भी इसके जवाब में स्लेजिंग करनी शुरू कर दी. अगला स्पेल अख्तर ने ही डाला. उनकी गेंद रिवर्स स्विंग कर रही थी. मैंने उसी समय अख्तर को कहा पाजी अगले ओवर में भी उतना ही जान लगेगी. इस पर अख्तर ने कहा बहुत ज्यादा बोल रहे हो तुमलोग. तुम दोनों को तो मैं यहीं पर उठवा दूंगा. इस पर मैंने भी जवाब दिया पाजी मैं पठान हूं ऐसे कैसे उठवा लोगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच वो मुकाबला ड्रॉ हो गया था. उस मैच में कप्तान राहुल द्रविड़ थे. अख्तर उस मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, और सिर्फ सचिन का ही विकेट लेने में कामयाब हुए थे. पठान ने उस मैच की पहली पारी में 90 रन बनाए थे. जबकि धौनी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था. उन्होंने 153 गेंदों का सामना कर 148 रन बनाए थे. उस मैच में धौनी ने अख्तर की गेंद पर एक छक्का जड़ा था जिसे अख्तर आज भी याद करते हैं.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel