R Ashwin on Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 में जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा छाया रहा, वह थे 14 साल के प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी. उन्हें राजस्थान ने काफी देर बाद इंट्रोड्यूस किया, लेकिन जैसे ही मौका मिला वैभव ने उसे लपक लिया. उन्होंने टूर्नामेंट में अपने करियर की पहली ही गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़कर धमाकेदार शुरुआत की. कुछ मैच बाद ही इस युवा बल्लेबाज ने शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़कर किसी भी भारतीय द्वारा वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने प्रदर्शन से हर घर में अपनी पहचान बना ली. भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह इस युवा बल्लेबाज के शॉट्स की रेंज देखकर हैरान रह गए.
वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में मौका तब मिला, जब कप्तान संजू सैमसन साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हो गए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर शानदार ओपनिंग जोड़ी बनाई. अश्विन ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “दिल्ली में आरआर बनाम सीएसके मैच के बाद. यह सिर्फ उनके हिटिंग की बात नहीं है. मैंने एक गेंद ऑफ स्टंप्स की ओर डाली, उन्होंने उसे कवर में खेला. अगली गेंद मैंने धीमी डाली, मैं देखना चाहता था कि वह क्या करेंगे. उन्होंने बस गेंद का इंतजार किया और फिर मिड-ऑन की तरफ एक सिंगल ले लिया. मैं हैरान रह गया कि ये लड़का आया कहां से? और ये सिर्फ 14 साल का है. मैंने आईपीएल में डेब्यू 18 साल पहले किया था, तब ये अपने माता-पिता की कल्पना में भी नहीं था. यह काफी पागलपन था.
आर्चर को भी धो डाला
नेट्स में भी उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को नहीं छोड़ा. राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्हें जोफ्रा आर्चर को हर दिशा में चौके-छक्के लगाते हुए देखा गया. अश्विन ने बताया कि उन्होंने जोस बटलर को जोफ्रा आर्चर से इस बारे में बात करते देखा उन्होंने पूछा, “14 साल के लड़के से नेट्स में पिटकर कैसा लगा?”
आईपीएल के बाद भी जलवा रहा बरकरार
राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. सूर्यवंशी ने पूरे आईपीएल 2025 सीजन में 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36 की औसत और 206.56 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. सूर्यवंशी ने यह फॉर्म इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ सीरीज में भी जारी रखी. चौथे वनडे में उन्होंने शतक जड़कर किसी भी युवा पुरुष मैच में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद वह युथ मेन्स टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ होने वाली आगामी मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
रोहित-विराट का वनडे रिटायरमेंट तय! 2027 विश्वकप तो दूर, आगे खेलने के लिए BCCI ने रखी शर्त

