10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित-विराट का वनडे रिटायरमेंट तय! 2027 विश्वकप तो दूर, आगे खेलने के लिए BCCI ने रखी शर्त

Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement from ODI : टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट से भी विदा ले सकते हैं. टीम प्रबंधन 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर युवाओं को मौका देने की योजना बना रहा है. इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया.

Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement from ODI : टी20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली का अब वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट हो सकता है. टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के अनुसार, 2027 वनडे विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए अब युवाओं को मौका देने का समय आ गया है. 2024 टी-20 विश्व कप जीतने के बाद दोनों खिलाड़ी टी-20 और फिर इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इंग्लैंड दौरे पर खेलना चाहने के बावजूद बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन के बाद इन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. दोनों दिग्गजों के संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. 

अब कयास लगाए जा रहे हैं वनडे टीम को भी युवा नेतृत्व मिल सकता है. इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह सिर्फ भारतीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक युग के अंत के रूप में देखा जाएगा. दैनिक जागरण की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि अगर रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी वनडे खेलना चाहते हैं, तो उन्हें दिसंबर में होने वाली घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेलना पड़ेगा. ठीक वैसे ही, जैसे टेस्ट संन्यास से पहले रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने पड़े थे.

दोनों खिलाड़ियों की उम्र अभी क्रमशः 36 साल और 38 साल है और जब वनडे विश्वकप होगा, तब उनकी आयु 40 के आसपास होगी. ऐसे में यह भी संभव है कि घरेलू लीग में खेलने की इस शर्त के चलते दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज को ही अपना विदाई दौरा घोषित कर दें.

चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था आखिरी मुकाबला

पिछले 15 सालों में विराट और रोहित ने वनडे क्रिकेट में भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. इनके बिना टीम का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा. वनडे में इनका आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ था. इनके संन्यास के बाद युवा बल्लेबाज टीम में खाली हुई जगह भरने की कोशिश करेंगे. बीसीसीआई पहले से ही नेतृत्व और टीम बैलेंस बनाए रखने के लिए ट्रांजिशन प्लान पर काम कर रहा है.

रोहित का वनडे करियर

रोहित ने 2007 में वनडे डेब्यू किया था और अपने आक्रामक शॉट्स व शतकों के लिए मशहूर हुए. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 273 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11,168 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है, जो वनडे इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. 48.76 की औसत और 92.80 की स्ट्राइक रेट के साथ रोहित ने 32 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं. 

विराट का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

वहीं, विराट कोहली ने 2008 में पदार्पण कर अपने लगातार प्रदर्शन, लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता और शतक लगाने की आदत से नया मानक कायम किया. उनके नाम 302 वनडे मुकाबलों में 14,181 रन बनाए हैं, यह इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है. 57.88 की शानदार औसत और 93.34 की स्ट्राइक रेट के साथ कोहली ने 51 शतक और 74 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाएंगे तीन मैच

अब ऑस्ट्रेलिया दौरा (अक्टूबर 2025) इन दोनों के लिए वनडे करियर का संभावित आखिरी पड़ाव हो सकता है. इस दौरे पर तीन वनडे- पर्थ (19 अक्टूबर), एडिलेड (23 अक्टूबर)और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया में दोनों का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है कोहली ने कई यादगार पारियां खेली हैं, जबकि रोहित ने कई सीरीज में कमाल किया है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह दौरा उनके सुनहरे करियर का परफेक्ट अंत हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-

विराट और स्मिथ नहीं ये हैं ऑलटाइम 5 बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने बताया, इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट ऑलराउंडर

‘टीम से तब बाहर करूंगा जब…’, गंभीर ने संजू सैमसन को बताया एक नंबर, जिसने बदल दी सारी कहानी

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को रौंदा, इतने रन से हराकर टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel