11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘टीम से तब बाहर करूंगा जब…’, गंभीर ने संजू सैमसन को बताया एक नंबर, जिसने बदल दी सारी कहानी

Sanju Samson : संजू सैमसन भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा रहे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके. गौतम गंभीर के कोच और सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद वह टीम के पहले पसंद के ओपनर बने. उन्हें टी20आई में अभिषेक शर्मा के साथ लगातार ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन उन्हें टीम में लाने और कांफिडेंस देने में गंभीर का सबसे बड़ा हाथ रहा.

Sanju Samson : संजू सैमसन एक बेहतरीन प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन दाएं हाथ के बल्लेबाज को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम में नियमित सदस्य के रूप में जगह नहीं मिली, तो यह सभी के लिए चौंकाने वाला था. वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला. हालांकि इसके बाद वह सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम के पहले पसंद के ओपनर के रूप में उभरे. टी20I टीम में सैमसन को लगातार मौका मिलने में गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने ने अहम भूमिका निभाई. गंभीर के कोच और सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद सैमसन को सबसे छोटे प्रारूप में संजू को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला.

हालांकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में संजू तुरंत सफल नहीं रहे. लेकिन, इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी असली लय पकड़ते हुए तीन शतक जड़ दिए. रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक बेबाक बातचीत में सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद खुद को निराश महसूस करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे गौतम गंभीर ने उनमें भरोसा जगाया और वह उनके प्रदर्शन में बदलाव का कारण बना. सैमसन ने सूर्यकुमार यादव से अपनी टी20आई टीम में शामिल होने को लेकर हुई बातचीत का भी खुलासा किया.

सूर्यकुमार ने दिया सरप्राइज

सैमसन ने कहा, “तो अचानक, टी20 वर्ल्ड कप के बाद बदलाव हुआ. गौतम भैया कोच बने, और सूर्या कप्तान बन गए. मैं आंध्र में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहा था. सूर्या दूसरी टीम के लिए खेल रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा, तुम्हारे लिए एक अच्छा मौका आने वाला है. हमारे पास सात मैच हैं, और मैं तुम्हें सभी सात मैचों में ओपनर के तौर पर खिलाऊंगा. कप्तान के मुंह से निकले ये शब्द सुनकर लगा, वाह कमाल है. मैंने श्रीलंका में दो मैच खेले लेकिन रन नहीं बना सका. ड्रेसिंग रूम में मैं थोड़ा उदास था, तभी गौतम भैया मेरे पास आए और पूछा कि क्या हुआ.”

Image 144
‘टीम से तब बाहर करूंगा जब... ’, गंभीर ने संजू सैमसन को बताया एक नंबर, जिसने बदल दी सारी कहानी 3

गंभीर ने जगाया कांफिडेंस

संजू ने आगे बताया, “मैंने कहा, ‘काफी समय बाद मौका मिला था, लेकिन मैं उसका फायदा नहीं उठा पाया.’ उन्होंने कहा, ‘तो क्या हुआ? अगर तुम 21 बार शून्य पर आउट हो गए, तभी मैं तुम्हें टीम से बाहर करूंगा.’ यही शब्द उन्होंने कहे,” सैमसन ने बताया. कप्तान और कोच की ओर से इस तरह का भरोसा आपके आत्मविश्वास को जरूर बढ़ा देता है. इसने सच में मेरी मदद की कि मैं मैदान पर जाकर अच्छा खेल सकूं.” 

सैमसन ने दिखाया कमाल

2024 में सैमसन ने आखिरकार बड़े मंच पर कमाल कर दिखाया और महज पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन शतक ठोक दिए, जिनमें एक बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर और दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में. एक ही कैलेंडर वर्ष में ऐसा रिकॉर्ड किसी और बल्लेबाज के नाम नहीं है. उन्होंने जनवरी-फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भी ओपनिंग कीये ऐसा सीजन था जिसने उनके मेंटर्स के भरोसे को सही साबित किया. लेकिन जहां उनका अंतरराष्ट्रीय कद बढ़ रहा है, वहीं आईपीएल में उनका भविष्य अनिश्चित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका रिश्ता अब बिगड़ चुका है.

राजस्थान रॉयल्स के साथ फिलहाल अच्छे नहीं संबंध

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय सैमसन ने टीम प्रबंधन के साथ गंभीर मतभेदों के बाद औपचारिक रूप से आरआर को अनुरोध सौंपा है कि उन्हें या तो ट्रेड किया जाए या नीलामी में छोड़ दिया जाए. लेकिन आईपीएल के नियमों के तहत अंतिम फैसला फ्रेंचाइजी के हाथ में है. राजस्थान रॉयल्स विकल्प तलाश रहे हैं, लेकिन ₹18 करोड़ मूल्य वाले इस स्तर के खिलाड़ी को ट्रांसफर करना आसान नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन कोई सौदा पक्का नहीं हुआ. 

सैमसन का टी20I रिकॉर्ड

सैमसन अब तक भारत के लिए 42 टी20आई मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 25.32 की औसत और 152.38 की स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20आई में तीन शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं. उनका पहला टी20आई शतक हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ आया, जबकि बाकी दो शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़े.

ये भी पढ़ें:-

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को रौंदा, इतने रन से हराकर टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

‘मुझे परवाह नहीं’, ICC मैच रेफरी के अंक काटने की धमकी को गंभीर, गिल ने दिखाया ठेंगा

मोहम्मद सिराज के घर में कोहली की आखिरी टेस्ट जर्सी को मिली खास जगह, दिल में इतना सम्मान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel