16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विराट ने सिर्फ 18 साल इंतजार किया, सचिन का और भी लंबा था’, सहवाग ने बताया तेंदुलकर किसके लिए थे बेकरार

Virendra Sehwag on Virat Kohli IPL 2025 and Sachin Tendulkar: आईपीएल 2025 का समापन विराट कोहली के 18 साल लंबे इंतजार के खत्म होने के साथ हुआ, जब आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब जीता. कोहली ने 2008 से केवल आरसीबी के लिए खेलते हुए चौथी बार फाइनल खेला और इस बार ट्रॉफी अपने नाम की. वीरेंद्र सहवाग ने कोहली और सचिन तेंदुलकर के इंतजार की तुलना की.

Virender Sehwag on Virat Kohli IPL 2025 and Sachin Tendulkar: आईपीएल 2025 का सफर अंतिम दिन विराट कोहली के 18 साल के इंतजार के साथ खत्म हुआ. मंगलवार 3 जून को फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. विराट कोहली ने 2008 में लीग की शुरुआत से अब तक सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी आरसीबी का हाथ थामे रखा. उन्होंने तीन बार फाइनल खेला, लेकिन हर बार हार का सामना किया था. लेकिन अहमदाबाद में उन्होंने आखिरकार ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा किया. फाइनल मुकाबले में कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए, जो RCB की पारी में सर्वाधिक स्कोर था. यह पारी भले ही बहुत आक्रामक न रही हो, लेकिन इसने टीम को 20 ओवरों में 190/9 का मजबूत स्कोर बनाने में मदद की, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सका.

RCB की जीत के बाद टीम इंडिया और दिल्ली के लिए कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी जमकर तारीफ की. सहवाग ने कोहली की इस ट्रॉफी जीत की तुलना सचिन तेंदुलकर के विश्व कप जीत के इंतजार से की. सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “विराट का ट्रॉफी के लिए इंतजार सिर्फ 18 साल का था. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2011 तक इंतजार किया. फिर भी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी. उन्होंने ठान लिया था कि जब तक वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ में नहीं आएगी, वो संन्यास नहीं लेंगे.”

अब चैन की सांस ले सकते हैं विराट

सहवाग ने आगे कहा, “विराट कोहली के लिए भी अब यही बात है. अब वो चैन की सांस ले सकते हैं. जब भी वो फैसला लें, खुशी-खुशी आईपीएल से विदा ले सकते हैं. एक खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने के लिए खेलता है. पैसे तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होता और कोहली ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि इस अभियान में अहम भूमिका भी निभाई.”

विराट कोहली का IPL 2025 में सफर

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 सीजन में 15 मैचों में कुल 657 रन बनाए और सीजन के तीसरे सबसे बड़े रन स्कोरर बने. उनका औसत 54.75 और स्ट्राइक रेट 144.71 रहा. उन्होंने इस सीजन में कुल 8 अर्धशतक भी जड़े. विराट आरसीबी की सफलता की एक धुरी बनकर खड़े रहे. जीत के बाद उनकी आंखों में आंसू इस बात की ताईद कर रहे थे. इतने सालों का इंतजार आखिरकार रंग लाया. 

अब केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे विराट

इसी आईपीएल के दौरान विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा की. 12 मई को उन्होंने अपने 14 साल के करियर पर विराम लगा दिया. पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने प्यार को भी जाहिर किया. उन्होंने टी20 क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट के सामने 5 दर्जे नीचे बताया. टी20 और टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब विराट केवल वनडे क्रिकेट में ही खेलते नजर आएंगे और उनका लक्ष्य 2027 का विश्व कप खेलना है. 

दूसरे टेस्ट में केएल राहुल का खेलना तय, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्लेइंग इलेवन

आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी IPL 2025 टीम, बड़े-बड़े नाम गायब, इन 15 खिलाड़ियों को किया शामिल

विराट कोहली नहीं भारत से इनका नाम, WTC 2025 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’  

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel