Aakash Chopra Picks IPL 2025 Team Of The Tournament: 74 दिन तक चले 74 मुकाबलों के बाद आईपीएल 2025 का समापन हो गया. 3 जून को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 सालों में अपना पहला खिताब जीता. इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा. कई रिकॉर्ड्स बने, लेकिन आखिर में विराट कोहली के आंसुओं के आगे वे फीके पड़ गए. हालांकि दिग्गजों की नजर इस बात से नहीं हटी. आकाश चोपड़ा ने अपनी आईपीएल 2025 की बेस्ट इलेवन चुनी है. हालांकि इसमें कुछ नामों का न होना चौंका गया, जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल शामिल रहे.
शुभमन गिल ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 6 फिफ्टी के साथ 650 रन बनाए, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 1 शतक के साथ 13 मैचों में 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए, हालांकि आकाश ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल नहीं किया. वहीं फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के कुल चार खिलाड़ियों को उन्होंने टीम में शामिल किया, जिनमें तीन आरसीबी से और एक पंजाब का खिलाड़ी हैं.
सलामी बल्लेबाज: उन्होंने GT के साई सुदर्शन को अपनी टीम में बतौर ओपनर चुना. साई सुदर्शन ने इस सीजन ऑरेंज कैप जीतते हुए शानदार प्रदर्शन किया. साई सुदर्शन के साथ उन्होंने RCB के विराट कोहली को सलामी जोड़ीदार बनाया. सुदर्शन ने 15 मैचों में 759 तो विराट ने 15 मैचों में 657 रन बनाए.
मिडल ऑर्डर: नंबर 3 पर उन्होंने 14 मैचों 538 रन बनाने वाले गुजरात के जोस बटलर को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना. वहीं नंबर 4 पर पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर को कप्तान के रूप में रखा और उनकी नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की. अय्यर ने 17 मैचों में 604 रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया.
नंबर 5 पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया, जिन्हें थोड़े निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया. 16 मैचों मे 717 रन बनाने वाले मिस्टर 360 को लेकर आकाश ने कहा, “हर मैच में सूर्या अलग अंदाज में नजर आए और MVP की तरह खेले.” नंबर 6 पर उन्होंने सीएसके के डेवाल्ड ब्रेविस को जगह दी. ब्रेविस ने 6 पारियों में 225 रन बनाए और शानदार फील्डिंग भी की.
ऑलराउंडर: आरसीबी के क्रुणाल पांड्या को इकलौते ऑलराउंडर के रूप में चुना गया. उन्होंने कहा, “क्रुणाल दो IPL फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं और इस सीजन RCB की जीत में तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.” क्रुणाल ने इस सीजन में 17 विकेट लेने के साथ 224 रन भी बनाए.
गेंदबाज: तेज गेंदबाजों में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, आरसीबी के जोश हेजलवुड और गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा (पर्पल कैप विजेता) को जगह दी. बुमराह को उन्होंने ‘कोहिनूर’ कहा और उनके एक खराब मैच को छोड़ बाकी प्रदर्शन की तारीफ की. वहीं सीएसके के नूर अहमद को टीम का इकलौता स्पिनर चुना गया. उन्होंने कहा कि नूर लंबे समय तक पर्पल कैप होल्डर रहे, भले ही टीम अंतिम पायदान पर रही हो. हेजलवुड को उन्होंने मैच विनर बताया और कहा कि उनके बिना RCB ने हर मैच में 200+ रन खाए.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: चार इम्पैक्ट प्लेयर विकल्पों के रूप में उन्होंने एलएसजी के मिशेल मार्श, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और नमन धीर, और पंजाब किंग्स के हरप्रीत बराड़ को चुना.
आकाश चोपड़ा की IPL 2025 बेस्ट XI: साई सुदर्शन, विराट कोहली, जोस बटलर (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, जोश हेज़लवुड, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मिशेल मार्श, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, हरप्रीत बराड़.
विराट कोहली नहीं भारत से इनका नाम, WTC 2025 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’