IPL 2025 DC vs RCB: आईपीएल 2025 में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह बेंगलुरु की लगातार दूसरी घरेलू हार रही. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम ने 164 रन का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. दिल्ली की पारी के अधिकांश समय तक मैच बराबरी का लग रहा था, लेकिन अंत में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी अंदाज में मुकाबला खत्म कर दिया. राहुल ने 53 गेंद पर ही 93 रन की पारी खेलकर आरसीबी के जबड़े से जीत छीन ली. हालांकि इसी मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कोच दिनेश कार्तिक से बात करते हुए काफी आक्रामक अंदाज में दिख रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वे अपने कप्तान रजत पाटीदार के किसी निर्णय से नाराज हैं. Virat Kohli Fumes over Rajat Patidar decision.
मैच के दौरान जब दिल्ली की पारी का 15वां ओवर चल रहा था, जिसे सुयश शर्मा डाल रहे थे. इस बीच, विराट कोहली मैदान पर किसी बात से नाराजगी जाहिर करते नजर आए और कोच दिनेश कार्तिक से गहराई से चर्चा करते हुए कैमरे में कैद हुए. उस ओवर में सुयश शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और इससे ठीक पहले जोश हेजलवुड ने एक ओवर में 22 रन लुटा दिए थे. कोहली को आरसीबी के बल्लेबाजी कोच की ओर इशारा करते हुए देखा गया, जिससे लग रहा था कि वह कप्तान रजत पाटीदार के फील्ड सेटअप या गेंदबाजों की रणनीति से असहमत थे.
कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, “विराट कोहली कोच दिनेश कार्तिक से एनिमेटेड बातचीत कर रहे हैं. कप्तान रजत पाटीदार को बताना पड़ेगा. उन्हें खुद ही वहां जाकर कम्यूनिकेट करना पड़ेगा. विराट कोहली चर्चा कर सकते हैं लेकिन मैदान में कप्तान पाटीदार ही हैं. ” वहीं वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे लगता है कि कोहली की नाराजगी 15वें ओवर को लेकर है, जहां जोश हेजलवुड ने 22 रन दे दिए.”
वहीं मैच का बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/7 का स्कोर बनाया. शुरुआत अच्छी रही लेकिन फिल सॉल्ट के 37 रन पर रन आउट हो जाने के बाद लय बिगड़ गई. विराट कोहली (22), रजत पाटीदार (25) और लियाम लिविंगस्टोन (4) कुछ खास नहीं कर सके. अंत में टिम डेविड ने 20 गेंद में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम 58/4 पर थी, लेकिन केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की बेहतरीन पारी खेली और स्टब्स (23 गेंद पर 38 रन) के साथ 111 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिला दी.
एक समय पर केएल राहुल का कैच छूटा था, लेकिन इससे वापस आकर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लगातार चौथी जीत दिलाई. RCB अब तक 5 मैचों में 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं दिल्ली दूसरे स्थान पर काबिज है. आरसीबी का अगला मुकाबला अब रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा.
DC की लगातार चौथी जीत, फिर भी प्वाइंट्स टेबल में पीछे, RCB की पोजीशन बरकरार, MI, CSK का हाल बेहाल
एक हार और विराट की RCB के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, दिल्ली ने जीतकर अपना पीछा छुड़ाया
‘ये स्वीकार नहीं…’, RCB की हार के बाद भड़के रजत पाटीदार, बताया; किसने की गलती-कहां चूकी टीम