IPL 2025 DC vs RCB: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसी के घर में जबरदस्त मात दी. हालांकि यह हार RCB के लिए कड़वा रिकॉर्ड साबित हुआ. उन्होंने आईपीएल इतिहास में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा बार हारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. केएल राहुल की नाबाद 93 रन की पारी और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ साझेदारी ने दिल्ली को मुश्किल हालात से निकालकर 6 विकेट से जीत दिलाई. दिल्ली ने 163 रन का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, जबकि एक समय स्कोर 58/5 था. Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru.
इस हार के साथ ही बेंगलुरु की टीम ने एम. ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना 45वां मुकाबला गंवा दिया, जो किसी भी टीम के लिए किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है. चिन्नास्वामी पर उनका जीत-हार अनुपात (W/L) अब सिर्फ 0.977 रह गया है, जो टीम के इस मैदान पर प्रदर्शन पर बड़ा सवालिया निशान लगाता है. आईपीएल में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा हार के मामले में RCB के बाद दिल्ली कैपिटल्स (44 हार, दिल्ली), कोलकाता नाइट राइडर्स (38 हार, कोलकाता), मुंबई इंडियंस (34 हार, वानखेड़े) और पंजाब किंग्स (30 हार, मोहाली) का नंबर आता है. लेकिन इनमें से केवल बेंगलुरु की टीम ऐसी है जिसकी घरेलू हारों की संख्या 45 पार कर गई है. Most Defeat at one venue by any team in IPL.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 45 हार, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू
दिल्ली कैपिटल्स – 44 हार, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स – 38 हार, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
मुंबई इंडियंस – 34 हार, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पंजाब किंग्स – 30 हार, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
अब जब RCB लगातार दो घरेलू मुकाबले हार चुकी है, तो यह आंकड़े टीम की रणनीति और मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कप्तान रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा कि विकेट को उन्होंने गलत आंका और बल्लेबाजी में टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. ऐसे में आने वाले मैचों में बेंगलुरु को घरेलू हालात का फायदा उठाने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करना ही होगा. वहीं इस मैच में जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स लगातार चार मुकाबले जीतकर आठ अंकों के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. टीम का नेट रन रेट अब +1.278 हो गया है. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छह अंकों और 0.539 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
‘ये स्वीकार नहीं…’, RCB की हार के बाद भड़के रजत पाटीदार, बताया; किसने की गलती-कहां चूकी टीम
पृथ्वी शॉ की लग सकती है लॉटरी, रुतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके की टीम में मिल सकता है मौका