30 C
Ranchi
Advertisement

RCB की जीत के बाद विजय और सिद्धार्थ माल्या भी हुए भावुक, विराट को याद करते हुए कहा- 18 साल से…

Vijay Mallya and Siddharth Mallya Rection on RCB IPL 2025 Win: रजत पाटीदार की अगुवाई और विराट कोहली की छाया में RCB ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार IPL ट्रॉफी जीत ली और पंजाब को 6 रन से हराया. जीत के बाद कोहली भावुक हो गए, फैंस की आंखें नम हुईं तो वहीं विजय माल्या व उनके बेटे ने भी खुशी जताई.

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आखिरकार 18 साल की नाकामियों और निराशाओं को पीछे छोड़ते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. उन्होंने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. जैसे ही जीत तय हुई, विराट कोहली मैदान पर घुटनों के बल बैठकर रो पड़े और उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. आरसीबी के फैंस, जो वर्षों से ‘ई साला कप नामडे’ का सपना देख रहे थे, उनकी आंखें भी नम हो गईं. वहीं टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या और उनके बेटे का रिएक्श भी सामने आया.  

विजय माल्या ने कहा कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नींव रखी थी, तब उनका सपना था कि आईपीएल की ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंचे. उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि उन्हें कोहली जैसे युवा खिलाड़ी को चुनने का अवसर मिला, जो पूरे 18 साल तक आरसीबी के साथ जुड़े रहे. उन्होंने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को भी टीम में शामिल करने को सम्मान की बात बताया और कहा कि ये सभी खिलाड़ी आरसीबी के इतिहास में अमिट छाप छोड़ चुके हैं. अंततः, उनका सपना साकार हुआ और ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंची. उन्होंने टीम और प्रशंसकों को बधाई देते हुए लिखा, “ई साला कप बेंगलुरु बरुते!” (Vijay Mallya Reaction on RCB IPL Win)

वहीं, विजय के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने का भावुक क्षण कैद है. वीडियो में दिखता है कि शशांक सिंह आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हैं और विराट कोहली मैदान पर चेहरा छिपाकर रोते नजर आते हैं. इस जीत से सिद्धार्थ बेहद खुश और भावुक दिखे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “18 साल बाद ट्रॉफी मिली है… मेरे पास शब्द नहीं हैं कि क्या कहूं.” (Siddharth Mallya Reaction on RCB IPL Win)

IPL 2025 RCB vs PBKS मैच का हाल

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (35 गेंदों पर 43 रन), मयंक अग्रवाल (24), रजत पाटीदार (26) और लिविंगस्टोन (25) की बदौलत 190/9 रन बनाए. पंजाब की ओर से काइल जैमीसन ने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए और अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर आरसीबी को 200 तक नहीं पहुंचने दिया. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 184/7 रन ही बना सकी.

क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो अहम विकेट झटके. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर एक रन पर आउट हो गए और अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर 61 रन की तेज पारी खेलकर जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर में पंजाब को 29 रन चाहिए थे, जिसे जोश हेजलवुड की सटीक गेंदबाजी ने हासिल नहीं होने दिया. 

‘निराश हूं, लेकिन फिर आउंगा’, हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया किस खिलाड़ी ने छीन लिया मैच, अगले सीजन के लिए भरी हुंकार

18 साल की तपस्या रंग लाई, 18 नंबर की जर्सी पहन विराट ने उठाई पहली IPL ट्रॉफी

विराट से मिलने भागी-भागी आईं अनुष्का शर्मा, IPL 2025 जीतने के बाद विरुष्का का सेलीब्रेशन, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel