35.2 C
Ranchi
Advertisement

‘निराश हूं, लेकिन फिर आउंगा’, हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया किस खिलाड़ी ने छीन लिया मैच, अगले सीजन के लिए भरी हुंकार

IPL 2025 Final RCB vs PBKS Shreyas Iyer Statement Post Match: आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी ने 6 रन से जीत लिया. विराट कोहली के 18 साल का इंतजार खत्म हुआ, लेकिन पंजाब किंग्स का अब भी बरकरार है. सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करने के बावजूद अंत में हार के बाद श्रेयस अय्यर निराश दिखे. मैच के बाद उन्होंने पूरे सफर पर बात की.

IPL 2025 Final RCB vs PBKS Shreyas Iyer Statement Post Match: आईपीएल के 18वें सीजन के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल टूटने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर निराश दिखे. पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस ने मंगलवार रात को अहमदाबाद में छह रन की मामूली हार के साथ पंजाब को आईपीएल खिताब हारते हुए देखा. बेंगलुरु ने जहां खुशी, पीड़ा और दुख का अनुभव किया, वहीं श्रेयस और पूरे पंजाब खेमे में यह भावना घर कर गई क्योंकि ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का उनका इंतजार एक और साल के लिए बढ़ गया. 

अय्यर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो निराश हूं, लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ी इस अवसर पर आए, जिस तरह से हमने इसका लुत्फ उठाया, वह बेदाग नहीं था, लेकिन इसका श्रेय प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति को जाता है जिसने इसमें भाग लिया और योगदान दिया. जिस तरह से मालिकों ने हमारा समर्थन किया, वह भी अद्भुत था. MI के खिलाफ पिछले गेम को देखते हुए, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि 200 का स्कोर बराबर था. उन्होंने (RCB) शानदार गेंदबाजी की, खासकर क्रुणाल, उनके पास काफी अनुभव है, उन्होंने काफी समय तक ऐसा किया है. मेरा मानना ​​है कि यही टर्निंग पॉइंट था. मुझे इस टीम में शामिल हर व्यक्ति पर बहुत गर्व है.”

साथी खिलाड़ियों की भरपूर तारीफ की

पंजाब इस सीजन से बहुत सारी सकारात्मक चीजों के साथ बाहर निकलेगा. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सहित युवा प्रतिभाओं ने उच्च जोखिम, उच्च इनाम वाले दृष्टिकोण से निपटने की अपनी आदत से क्रीज पर चमक बिखेरी. श्रेयस ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत से युवा खिलाड़ी हैं जो अपना पहला सीजन खेल रहे हैं, उन्होंने बहुत निडरता दिखाई है. हम उनके बिना यहां नहीं होते. उन्हें बधाई. मुझे यकीन है कि जब वे अगले साल आएंगे, तो वे अपने साथ बहुत अनुभव लेकर आएंगे. हम इसके इर्द-गिर्द कुछ रणनीति और रणनीति बना सकते हैं ताकि हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल सकें.”

अगले सीजन फिर ट्रॉफी जीतने आएंगे

सीजन खत्म होने के बाद, श्रेयस ने अगले सीजन में अपनी किस्मत बदलने और अगले सीजन में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने का साहसिक संदेश दिया. उन्होंने कहा, “हमें यहां रहना है और अगले साल ट्रॉफी जीतनी है. जिस तरह से हम हर बार आए और यह कहते हुए कि हम यह गेम जीत सकते हैं. उम्मीद है कि हम अगले सीजन में यहां होंगे और कुछ अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.”

IPL 2025 Final RCB vs PBKS मैच का हाल

पहली पारी में आरसीबी के कारनामों के बाद, पंजाब को अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए 191 रन का लक्ष्य मिला. पंजाब ने अधिकांश समय तक खुद को जीवित रखा, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से उनकी फिनिश लाइन से आगे जाने की संभावना कम होती गई. जबकि आरसीबी के प्रत्येक गेंदबाज ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया, लेकिन अनुभवी क्रुणाल पांड्या ने आकर्षक फाइनल में श्रेयस का ध्यान आकर्षित किया. 

क्रुणाल ने वही किया जो उन्होंने पूरे सीजन में अपने खिलाफ खेलने वाले विरोधियों के साथ किया था. उन्होंने अपनी नियंत्रित लाइन और लेंथ से पंजाब के बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाया. अनुभवी ऑलराउंडर ने अपने चार ओवर के स्पेल में पंजाब के बल्लेबाजों की रन गति को सीमित रखा और 4.20 की औसत से 17 रन देकर प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस के बेशकीमती विकेट चटकाए, जो दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. आखिर में शशांक ने धूम धड़ाका मचाया और 30 गेंद पर 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 61 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर में जरूरी 29 रन में से केवल 22 बटोर सके और उनकी टीम 184 रन ही बना सकी.  

‘ये जीत पांच दर्जे नीचे’, IPL 2025 जीत से ज्यादा विराट को इससे है सबसे ज्यादा प्यार, खुद बताया

साई सुदर्शन ने झटके चार, वैभव सूर्यवंशी से लेकर सूर्यकुमार और CSK तक IPL 2025 में अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

ट्रॉफी जीत के बाद ई साला कप नामडू…, डिविलियर्स, गेल और विराट का जश्न, RCB साथियों ने दिल की बातें भी की साझा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel