16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रेयस अय्यर ने ऐसा किया जो धारा 302 के तहत आता है, PBKS की हार के बाद बुरी तरह भड़के योगराज सिंह

IPL 2025 Yograj Singh on PBKS Captain Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहला खिताब जीता. हार के बाद पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को 'क्रिमिनल ऑफेंस' बताया.

IPL 2025 Yograj Singh on PBKS Captain Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का खिताबी सूखा समाप्त किया. पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी ने 6 रन से जीत दर्ज की. फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190/9 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पंजाब की पारी की शुरुआत प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) ने की. जोश इंग्लिस (39) और शशांक सिंह (61* रन, 30 गेंद) ने जीत की उम्मीद कायम रखी. शशांक ने आखिरी ओवर में 22 रन भी जोड़े, लेकिन टीम 184/7 पर सिमट गई. पंजाब की हार के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. योगराज ने अय्यर की बल्लेबाजी को क्रिमिनल ऑफेंस करार दिया. 

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर 2 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी यह गलती पंजाब की 6 रन की हार में निर्णायक साबित हुई. योगराज सिंह ने इसे ही अपराध बताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे मौके पर ऐसा शॉट खेला जो माफ करने लायक नहीं था. श्रेयस अय्यर का विकेट अहम मोड़ साबित हुआ. उन्हें रोमारीयो शेफर्ड ने कैच आउट कराया. इस पर योगराज सिंह ने कहा, “श्रेयस अय्यर ने जो शॉट खेला वो मेरे हिसाब से एक आपराधिक कृत्य था. अशोक मांकड़ ने मुझे बताया था कि ऐसा शॉट आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत आता है. इसके लिए दो मैच का बैन भी मिल सकता है. जो श्रेयस ने किया, वो माफ करने लायक नहीं है.”

‘मेरे पास चार हैं’, RCB जीती IPL 2025 तो एंकर का निशाना बनी CSK, सुरेश रैना ने दिया करारा

आरसीबी की सधी हुई गेंदबाजी

आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 43 रन की बदौलत बहुत बड़ा स्कोर नही खड़ा किया. फाइनल से पहले क्वालिफायर मैच में 203 रन चेज कर चुके पंजाब के लिए यह आसान सा स्कोर लग रहा था, लेकिन आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या (2/17), यश दयाल (1/18) और भुवनेश्वर कुमार (2/38) ने अहम मौकों पर विकेट लिए. क्रुणाल पंड्या को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

जीत में लग गया दाग

हालांकि आरसीबी ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन जश्न के अगले दिन बेंगलुरु में एक दुखद हादसा हो गया. जश्न के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह आरसीबी की जीत में एक बट्टा लगा गया, जो आने वाले समय में हमेशा-हमेशा के लिए दाग की तरह लगा रहेगा. 

‘विराट ने सिर्फ 18 साल इंतजार किया, सचिन का और भी लंबा था’, सहवाग ने बताया तेंदुलकर किसके लिए थे बेकरार

IPL 2025: संजीव गोएनका वाली LSG असंतुष्ट; दिग्गज पर गिरेगी गाज, टीम से हो सकता है बाहर

गरजा सूर्यकुमार का बल्ला, IPL के बाद फिर जड़ी धुआंधार फिफ्टी, पृथ्वी शॉ ने किया निराश, लेकिन दोनों की टीम हारी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel