22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

40 गेंद पर 100 जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने जेब से निकाली चिट, PBKS के कप्तान श्रेयस ने उसे पढ़ा

PBKS vs SRH IPL 2025: शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 40 गेंद पर शतक जड़कर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. उन्होंने शतक जड़ने के बाद अजीब तरह से जश्न मनाया. उन्होंने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली और उसे फैंस को दिखाया. इस पर्ची पर क्या लिखा था, वह पढ़ने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर तुरंत इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास पहुंच गए.

PBKS vs SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अपना पहला शतक बनाकर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13वें ओवर में सिर्फ 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अभिषेक शर्मा ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर अपना शतक पूरा किया. जैसे ही युवा खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल की, उप्पल में मौजूद पूरी भीड़ खुशी से झूम उठी और खड़े होकर तालियां बजाने लगी. After scoring 100 runs in 40 balls Abhishek Sharma took out a chit from his pocket PBKS captain Shreyas read it

अभिषेक ने जड़ा सबसे तेज छठा शतक

इस शतक के साथ ही अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में छठा सबसे तेज शतक दर्ज किया. बात यहीं पर नहीं रुकी. शतक पूरा करने के बाद अभिषेक शर्मा ने एक सफेद कागज का टुकड़ा दिखाया और उसे भीड़ की तरफ दिखाते हुए देखा गया. जब कैमरे ने सफेद कागज के टुकड़े पर ज़ूम किया तो उसमें लिखा था, ‘यह ऑरेंज आर्मी के लिए है.’ ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद के प्रशंसकों को कहा जाता है. जब अभिषेक शर्मा ने पेपर निकाला, तो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर खुद को उनकी ओर जाने से रोक नहीं पाए और चिट पर लिखे मैसेज को पढ़ा.

सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब ने दिया 246 रनों का लक्ष्य

246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर 171 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. ट्रैविस हेड भी शानदार फॉर्म में दिखे और 37 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक शर्मा 17वें ओवर में 55 गेंद पर 141 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के और 14 चौके लगाए. अर्शदीप सिंह की गेंद पर सब्स्टीट्यूट प्लेयर प्रवीण दुबे ने उनका कैच पकड़ा. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले अभिषेक शर्मा रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे और यहां तक ​​कि सनराइजर्स हैदराबाद भी पीछे रह गया था.

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने मास्टरक्लास दिखाया

246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को शीर्ष क्रम में धमाकेदार शुरुआत की जरूरत थी और ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने यही किया. दोनों ने किसी को नहीं बख्शा और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को जवाब तलाशते हुए छोड़ दिया. अभिषेक शर्मा आक्रामक रहे और उन्होंने अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों को भी नहीं बख्शा. दोनों ने मिलकर पहले विकेट पर 171 रनों की साझेदारी की. दोनों ने 12.2 ओवर में यह साझेदारी की. यह साझेदारी तब टूटी, जब युजवेंद्र चहल ने हेड को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया.

ये भी पढ़ें…

‘हम सही राह पर…’ सीएसके की भयावह हार के बाद बोले कोच हसी, आगे की रणनीति का किया खुलासा

SRH vs PBKS: हैदराबाद की पिच का हाल, बल्लेबाजी चुस्त या गेंदबाजों का कहर? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel