IPL 2025 Ishan Kishan Statement after RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ शुक्रवार को लखनऊ में खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंद पर 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 94 रन जड़े. उनकी फिफ्टी और अनिकेत वर्मा की अहम पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 231/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में आरसीबी 189 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच के बाद ईशान किशन ने इस बात पर जोर दिया कि जब ओपनर अच्छी शुरुआत करते हैं तो टीम को मोमेंटम बनाए रखना बेहद जरूरी होता है ताकि बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके. उन्होंने कहा कि मैच की स्थिति के अनुसार खुद को ढालना और अच्छे शॉट्स खेलना जरूरी होता है और इसका आत्मविश्वास अभ्यास सत्रों से मिलता है. हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्टि नहीं जताई, लेकिन सीखने, आत्म-विश्वास बनाए रखने और मेहनत करते रहने की अहमियत पर जोर दिया.
ईशान किशन ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “जब पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है और दोनों ओपनर अच्छी फॉर्म में दिखते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी होती है कि उस लय को बनाए रखें. जब मैंने अभिषेक और हेड को इस तरह शुरुआत करते देखा, तो समझ गया कि विकेट बहुत अच्छा है और हमें कम से कम 200 से ऊपर जाना है. विकेट गिरने पर एप्रोच बदलती है, लेकिन कोशिश यही रहती है कि रनगति बनी रहे. इसके लिए अच्छे शॉट्स खेलने पड़ते हैं. अभ्यास में अच्छे से बल्लेबाजी करने से आत्मविश्वास आता है.”
किशन ने आगे कहा, “मैं बस अच्छे शॉट्स खेलने की सोच रहा था. एक साइड काफी बड़ी थी और वहां गैप भी थे. अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं. हम इससे बेहतर कर सकते थे और मैं भी टीम के लिए और बेहतर कर सकता था. ये सीखने वाला खेल है, ऐसा होता रहता है. खुद पर विश्वास बनाए रखना और मेहनत करना जरूरी है.” इस सीजन किशन ने अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला ज्यादा नहीं चल सका. एसआरएच के लिए उन्होंने आईपीएल 2025 में 13 मैचों में 36.11 के औसत और 153.30 की स्ट्राइक रेट कुल 325 रन बनाए हैं.
टीम एफर्ट ने दिलाई SRH को जीत
पैट कमिंस (3 विकेट) और नितीश रेड्डी (2 ओवर 13 रन और 1 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर SRH ने RCB को 42 रन से हराकर मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की. शुक्रवार को लखनऊ में खेला गए इस मैच में ईशान किशन इस मैच के टॉप स्कोरर रहे. उन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह अब तक के उनके आईपीएल करियर में दूसरी बार है, जब एक ही सीजन में उन्हें दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले हों.
आरसीबी प्लेऑफ की टॉप 2 रेस में पिछड़ा
वहीं इस हार के बाद आरसीबी आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, उसके 13 मैचों में 8 जीत और 4 हार के बाद 17 अंक हैं. प्लेऑफ में टॉप 2 के लिए लड़ रही आरसीबी को इस हार के बाद बड़ा झटका लगा है. अब उसे अगर प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचना है, तो अपना और आईपीएल 2025 के सीजन का आखिरी मैच एलएसजी के खिलाफ जीतना होगा. इसके साथ ही उसे गुजरात और पंजाब के निर्णयों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
प्लेऑफ के टॉप 2 में अब भी पहुंच सकती है RCB, GT-PBKS के हाथ में कुंजी, ऐसा है पूरा समीकरण
मैथ्यू फोर्ड ने रचा इतिहास, जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका