29.9 C
Ranchi
Advertisement

प्लेऑफ के टॉप 2 में अब भी पहुंच सकती है RCB, GT-PBKS के हाथ में कुंजी, ऐसा है पूरा समीकरण

RCB Top 2 Qualification Scenario in IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में आरसीबी को हैदराबाद के खिलाफ 42 रन से हार मिली, जिससे टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई. हालांकि यह हार प्लेऑफ में सीधे टॉप-2 में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को पूरी तरह खत्म नहीं करती. 13 मैचों में 17 अंक वाली आरसीबी अब भी आखिरी मुकाबले में जीत और अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहकर टॉप-2 में पहुंच सकती है.

RCB Top 2 Qualification Scenario in IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 के 65वें लीग मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रन से हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार, 23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में इस सीजन में यह आरसीबी की चौथी हार थी, जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है. इससे आरसीबी का सीधे प्लेऑफ के टॉप 2 में रहने का गणित गड़बड़ हुआ है, लेकिन यह पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. एसआरएच के खिलाफ मिली हार के बावजूद आरसीबी अब भी टॉप-2 में जगह बनाकर पहले क्वालीफायर में पहुंच सकती है. आरसीबी ने अब तक 13 मैचों में 17 अंक जुटाए हैं. पंजाब किंग्स के भी 17 अंक हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम का नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर है. इसके बावजूद बेंगलुरु की टीम लीग स्टेज का अंत अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर कर सकती है. आइए देखें पूरा समीकरण-

IPL 2025 प्लेऑफ टीमें और अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

टीममैच जीत हार टाई अंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटन्स (GT)1394018+0.602
पंजाब किंग्स (PBKS)1283017+0.389
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)1384017+0.255
मुंबई इंडियंस (MI)1385016+1.292

RCB कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ के टॉप 2 में

अगर आरसीबी 27 मई को सीजन के आखिरी लीग मैच में लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती है और गुजरात टाइटन्स तथा पंजाब किंग्स दोनों अपनी-अपनी बची हुई दो लीग मैच हार जाती हैं, तो आरसीबी तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है.

आरसीबी अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करेगी अगर

  • वह लखनऊ को हरा दे और गुजरात टाइटन्स अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दे या
  • पंजाब किंग्स अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाए.

आरसीबी शीर्ष दो में तब भी रहेगी अगर

  • वह लखनऊ को हराए, सीएसके गुजरात को हराए और पंजाब किंग्स दिल्ली (24 मई) और मुंबई (26 मई) से हार जाए
  • वह लखनऊ को हराए, सीएसके गुजरात को हराए और पंजाब अपने दोनों मैचों में से कोई एक हार जाए
  • वह लखनऊ को हराए, गुजरात सीएसके को हरा दे और पंजाब किंग्स दोनों मुकाबले हार जाए.

क्या हैं अन्य टीमों के समीकरण

  • अगर आरसीबी लखनऊ से हार जाती है और जीटी व पीबीकेएस दोनों अपने-अपने बचे हुए मैच जीत लेते हैं, तो आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहेगी.
  • अगर आरसीबी को एलएसजी से हार मिलती है, जीटी सीएसके को हराती है, पंजाब दिल्ली को हराती है और मुंबई पंजाब को हराती है, तो आरसीबी चौथे स्थान पर खिसक जाएगी. यहां पर मुंबई को फायदा होगा और वह ऊपर पहुंच जाएगी. 
  • अगर आरसीबी शीर्ष दो में रहती है, तो वह 29 मई को मोहाली में खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर में भाग लेगी. अगर वह टॉप-2 से बाहर रहती है, तो 30 मई को मोहाली में ही एलिमिनेटर मुकाबले में उतरेगी.

आईपीएल के नियमों के अनुसार, पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करती है, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी. इस साल का दूसरा क्वालीफायर 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

जीत के बाद भी पैट कमिंस को रह गया मलाल, कहा- थोड़ी देर…, इस खिलाड़ी को बताया IPL की बड़ी खोज

‘मैच हारना अच्छा…’, RCB ने गंवाया टॉप 2 का मौका, ऊपर से कप्तान का ये बयान

टीम इंडिया को मिल गया नया टेस्ट कप्तान, BCCI इस दिन इतने बजे करेगा खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel