25.9 C
Ranchi
Advertisement

संयोग-दुर्योग-आंकड़ों की कहानी, मुंबई इंडियंस की किस्मत पर काला साया, चैंपियन बनने की राह का रोड़ा 

Mumbai Indians Scenario for Final in IPL History: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में जगह तो बना ली, लेकिन चौथे स्थान पर रहते हुए उसका ट्रैक रिकॉर्ड चिंता बढ़ा रहा है. पंजाब किंग्स से हार के बाद अब एमआई को एलिमिनेटर खेलना होगा, जहां उसका प्रदर्शन इतिहास में कमजोर रहा है. प्लेऑफ में तीसरे या चौथे स्थान से पहुंचने पर मुंबई कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है, जो बड़ी चिंता का कारण है.

Mumbai Indians playoff qualification from 3rd-4th and Eliminator record in IPL history: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह तो बना ली है, लेकिन जिस पोजिशन से टीम ने क्वालीफाई किया है, वही आंकड़ा फैंस को चिंता में डाल रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन के 69वें मैच में उसके पास प्लेऑफ में टॉप पर पहुंचने का मौका था, लेकिन 7 विकेट से मिली हार ने उसे चौथे स्थान पर ही रखा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमआई को अब एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा. आईपीएल इतिहास के पुराने आंकड़े बताते हैं कि जब भी टीम तीसरे या चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है, खिताब उसके हाथ से फिसल गया है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल की पांच बार की चैंपियन रही हो, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबलों में उसका रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है.

इतिहास गवाह है, तीसरे-चौथे स्थान से नहीं आया है खिताब

मुंबई इंडियंस ने पहली बार 2011 में तीसरे स्थान से प्लेऑफ में प्रवेश किया था, लेकिन वह ट्रॉफी तक नहीं पहुंच सकी. 2012 और 2014 में टीम ने चौथे स्थान से क्वालीफाई किया और दोनों बार खिताब की दौड़ में बाहर हो गई. फिर 2023 में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम तीसरे स्थान पर रही, लेकिन उस साल भी नॉकआउट में हार झेलनी पड़ी और खिताब दूर ही रह गया. यानी जब-जब टीम चौथे स्थान पर रही और एलिमिनेटर खेला, वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाई.

एलिमिनेटर का दुर्योग और सीजन की किस्मत का बोझ

अब तक मुंबई इंडियंस चार बार एलिमिनेटर खेल चुकी है और हर बार नाकाम रही है और इस बार चुनौती और बड़ी है. क्योंकि प्लेऑफ में जिन तीन टीमों से मुंबई का सामना हो सकता है, वो हैं पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. इन सभी के खिलाफ इस सीजन मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है. इन तीनों टीमों के खिलाफ कुल चार मुकाबले खेले गए और चारों में हार मिली. इस स्थिति में मुंबई इंडियंस के सामने दोहरी चुनौती है, एक तो एलिमिनेटर जीतने का दबाव, जो उन्होंने कभी नहीं किया है. दूसरा उन टीमों से भिड़ना जिनसे वे इस सीजन एक भी बार नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में टीम के एलिमिनेट होकर बाहर होने का खतरा बेहद वास्तविक है.

क्या इस बार बदलेगी कहानी या फिर दोहराएगा इतिहास?

2025 में मुंबई इंडियंस का सफर एक रोलर कोस्टर की तरह रहा है. शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद टीम ने लागतार छह मैच जीते और प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन आईपीएल इतिहास बदकिस्मत संयोग का फिर बना है. टीम ने चौथे नंबर से प्लेऑफ में एंट्री ली है, लेकिन इस बार कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में है. ऐसे में फैंस की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या यह टीम इतिहास को बदलकर खिताब जीत पाएगी या एक बार फिर पुरानी कहानी दोहराई जाएगी.

क्वालिफायर-1 की हारी टीम से होगा एलिमिनेटर मुकाबला

26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद मुंबई टॉप-2 की दौड़ से बाहर हो गई, जबकि पंजाब ने उस जीत के साथ टॉप-2 में जगह बना ली. पंजाब किंग्स 29 मई को पहला क्वालिफायर खेलेगा, जो 27 मई को आरसीबी या गुजरात टाइटंस में से एक टीम से होगा, वहीं 30 मई को मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर खेलेगी, जिसका फैसला क्वालिफायर-1 से होगा. 

टी20 का विश्व रिकॉर्ड, सचिन का IPL रिकॉर्ड, सूर्यकुमार ने IPL 2025 में सब कर दिया ध्वस्त

शुभमन के पास होगा बहुत बड़ा मौका, कुंबले ने बताया रोहित-विराट के न होने पर गिल क्या हासिल कर सकते हैं

ऐसे ही नहीं जीते, रिकी पोंटिंग ने बताए PBKS की सफलता के राज, आगे इस खिलाड़ी के न होने पर जताई चिंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel