22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर कोच फ्लेमिंग का बड़ा बयान, कहा ‘मैं उनसे पूछता भी नहीं…’

MS Dhoni Retirement: ,एक बार फिर एमएस धोनी के रिटारमेंट की चर्चा होने लगी है. चेपॉक स्टेडियम में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान धोनी के माता-पिता को स्टेडियम में देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि मैच के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया.

MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी के संन्यास को लेकर सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज अभी भी मजबूत हैं. उनकी यह टिप्पणी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 संस्करण के मैच नंबर 17 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच बार की चैंपियन की 25 रनों से हार के बाद आई. सीएसके को कैश-रिच लीग के 18वें संस्करण में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही. जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच चेपॉक में मैच शुरू हुआ, अफवाहें फैलने लगीं कि धोनी खेल खत्म होने के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इस अटकलबाजी को तब और बल मिला जब धोनी के माता-पिता को चेन्नई के स्टेडियम में देखा गया.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से धोनी के संभावित रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया, ‘नहीं, यह मेरा काम नहीं है कि मैं इसे खत्म कर दूं. मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैं अभी भी उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. वह अभी भी मजबूत हैं. मैं इन दिनों पूछता भी नहीं. आप ही पूछते हैं.’ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था. हालांकि, 43 वर्षीय खिलाड़ी ने नियमित अंतराल पर बाउंड्री लगाने का कोई इरादा नहीं दिखाया, जबकि एक समय पर रन रेट 15 से ऊपर जा रहा था.

धोनी ने विजय शंकर के साथ की 84 रनों की नाबाद साझेदारी

अंत में धोनी और विजय शंकर ने छठे विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी की. विजय शंकर 54 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, यह प्रयास पर्याप्त साबित नहीं हुआ और मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा. जब गायकवाड़ से मध्यक्रम की ओर से इरादे की कमी के बारे में पूछा गया, तो मैच के बाद की प्रस्तुति में सीएसके के कप्तान ने कहा, ‘पावरप्ले के बाद से हम हमेशा कैच अप गेम खेल रहे थे. हम बहुत पीछे थे और हमारे पास केवल एक बल्लेबाज बचा था. डीसी ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और परिस्थितियों का वास्तव में अच्छा उपयोग किया. यहां तक ​​कि जब शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी हम गति की तलाश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’ 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले, धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था.

सीएसके का शीर्ष क्रम फिर से फेल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का शीर्ष क्रम एक बार फिर चुनौती का सामना करने में विफल रहा, क्योंकि रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ ने सस्ते में अपने विकेट गंवा दिए. हार के बाद गायकवाड़ ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है और पावरप्ले में बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए. गायकवाड़ ने कहा, ‘पिछले कुछ मैचों से चीजें हमारे अनुकूल नहीं चल रही हैं. हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं, अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमारी तरफ नहीं जा रहे हैं. निश्चित रूप से हमने बहुत अधिक विकेट खो दिए हैं. गेंदबाजी विभाग में भी यह एक बड़ी चिंता का विषय है. हम 15-20 रन अतिरिक्त दे रहे हैं. हम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.’

यह भी पढ़ें…

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को टांगकर ले गए सिक्योरिटी वाले, मैच छोड़ फैंस से लड़ने आ गया था मैदान के बाहर

इस दिग्गज गेंदबाज की तरह बनना चाहते हैं दिग्वेश राठी, धमाकेदार परफार्मेंस के बाद बताया अपना आइडल

हार्दिक पांड्या ने कर दी बहुत बड़ी गलती, DRS ले लेते तो कुछ और होता मैच का नतीजा, देखें चौंकाने वाला VIDEO

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel