10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्दिक पांड्या ने कर दी बहुत बड़ी गलती, DRS ले लेते तो कुछ और होता मैच का नतीजा, देखें चौंकाने वाला VIDEO

IPL 2025 LSG vs MI: शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस से एक बड़ी गलती हो गई. अपने ओवर में ही मिशेल मार्श आउट थे, लेकिन एमआई ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया. यह गलती भारती पड़ी और मार्श ने 60 रनों की पारी खेली. मुंबई वह मुकाबला 12 रनों से हार गया.

IPL 2025 LSG vs MI: शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी की टीम ने 203 का स्कोर पोस्ट किया और बाद में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी 191 रन ही बना सकी. लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 गेंदों पर शानदार 60 रन बनाए. 9 चौकों और 2 छक्कों से सजी मार्श की पारी ने शुक्रवार को LSG को MI के लिए 200 से अधिक का स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, यह हार्दिक पांड्या की टीम की एक बड़ी गलती थी जिसने मार्श को यह धमाकेदार पारी खेलने में मदद की. इस बल्लेबाज को LSG की पारी के पहले ओवर में सिर्फ 6 रन पर आउट किया जा सकता था, लेकिन MI ने गेंद के अंदरूनी किनारे को नोटिस नहीं किया. Hardik Pandya And Co Commit Horrible DRS Blunder Against LSG

ट्रेंट बोल्ट और रिकेल्टन से हुई बड़ी चूक

यह ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के ओवर की चौथी गेंद पर हुआ. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने फुलर गेंद फेंकी और मार्श के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगने के बाद गेंद मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर रेयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) के दस्तानों में चली गई. घटना का वीडियो आधिकारिक प्रसारक द्वारा इंटरनेट पर शेयर किया गया और कुछ ही समय में यह वायरल हो गया. स्निकोमीटर पर मामूली हलचल दिखाए जाने से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वरुण आरोन ने ऑन-एयर कहा, ‘हो सकता है कि उसे चोट लग गई हो.’ हालांकि रीप् के बाद चीजें स्पष्ट हो गईं कि गेंद बल्ले को छूकर गुजरी थी.

वीडियो में हुआ बड़ा खुलासा

एरॉन के साथ कमेंट्री पैनल में शामिल एक अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘स्टेडियम ऐसा है कि जब भीड़ होती है तो बहुत अधिक गूंज होती है. गेंद अंदरूनी किनारा लेकर आई थी, लेकिन रिकल्टन (एमआई विकेटकीपर) ने इसके लिए अपील नहीं की. आदर्श रूप से, ट्रेंट बोल्ट को भी किनारे का अंदाजा हो जाना चाहिए था.’ अगर उस समय मुंबई ने डीआरएस का सहारा ले लिया होता तो मार्श 6 रन के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौट जाते और लखनऊ 200 के आंकड़े को पार नहीं पाता. इसी स्कोर ने जीत और हार तय की. Hardik Pandya DRS Blunder Against LSG

हार्दिक पांड्या ने पहली बार चटकाए 5 विकेट

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट चटकाए, लेकिन एलएसजी ने मार्श और एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतकों की मदद से 8 विकेट पर 203 रन बनाए. पांड्या ने 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने मार्करम (38 गेंदों पर 53 रन), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (2), डेविड मिलर (27) और आकाशदीप (0) के विकेट लिए. एलएसजी की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज मार्श ने चार मैचों में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 31 गेंदों पर 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. दूसरे ओपनर मार्करम के भी अच्छे फॉर्म में होने के कारण, पावर प्ले के अंत में LSG का स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन था. लेकिन इसके बाद पांड्या द्वारा महत्वपूर्ण गेंदबाजी परिवर्तन किए जाने के बाद MI ने वापसी की.

ऋषभ पंत फिर हुए नाकाम

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स पर मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, को सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतारा गया और उन्होंने तुरंत ही सफलता दिला दी. उन्होंने मार्श को कैच एंड बोल्ड करके खतरनाक दिख रही 76 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद पंड्या ने खुद को एक्शन में लाया और नौवें ओवर में पूरन को आउट किया, इससे पहले उन्होंने एलएसजी के कप्तान पंत (2) का बेशकीमती विकेट लिया, जो एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. पंत द्वारा पंड्या की धीमी गेंद पर कैच लेने में विफल रहने के बाद सब्स्टीट्यूट फील्डर कॉर्बिन बॉश ने मिड-ऑफ पर बेहतरीन कैच लपका. छह गेंदों का सामना करने वाले पंत ने अपनी खराब फॉर्म जारी रखी, उन्होंने अपनी पिछली तीन पारियों में 0, 15, 2 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें…

इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से हैरान हैं शेन वाटसन, कहा- वो IPL के लिए ही पैदा हुआ है

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठवां वनडे मैच हारा पाकिस्तान, टी20 सीरीज के बाद वनडे में क्लीन स्वीप

जो विलियम्सन या टेलर नहीं कर सके, वो कारनामा डेरिल मिचेल ने कर दिखाया, तोड़ दिया 34 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel