19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से हैरान हैं शेन वाटसन, कहा- वो IPL के लिए ही पैदा हुआ है

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाएंट्स को अपना नया सितारा मिल गया है. दिल्ली के 25 वर्षीय दिग्वेश राठी ने दो मैचों में 7.62 की इकॉनमी से छह विकेट लेकर सबको चौंका दिया है. स्पिनर राठी के दमदार प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट और कोच शेन वॉटसन बेहद प्रभावित हैं. जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव की तरह राठी भी आईपीएल से अपनी पहचान बना रहे हैं. Shane Watson on Digvesh Rathi.

IPL 2025: आईपीएल में हर साल कोई न कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छा जाता है. कभी गुमनाम रहे जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे आज के सितारे वैश्विक क्रिकेट पटल पर छा रहे हैं, तो उसके पीछे आईपीएल जैसी संस्था ही है. अपने 18वें सीजन में भी आईपीएल ने अब तक सभी टीमों में एक सितार खोज लिया है. इसी तरह का सितारा लखनऊ सुपरजाएंट्स में भी आ गया है. दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दिग्वेश राठी ने कहर-सा ढा दिया है. राठी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं. दिल्ली के रहने वाले इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने अभी तक 7.62 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए हैं. उनके इस प्रदर्शन से वाटसन भी काफी प्रसन्न दिख रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर शेन वाटसन (Shane Watson) का मानना ​​है कि ऑफ-ब्रेक और कैरम बॉल जैसी विविधताओं के साथ लगातार सही लेंथ पर गेंदबाजी करने की स्पिनर दिग्वेश राठी की क्षमता उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है. लखनऊ की मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से जीत के बाद वॉटसन ने जियो हॉटस्टार से कहा, ‘‘ऐसा लग रहा था कि जैसे वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ही पैदा हुआ है. वह किसी तरह के दबाव में नहीं था और खुलकर प्रदर्शन कर रहा था. उसने अपना आत्मविश्वास दिखाया और शानदार प्रदर्शन किया.’’ Shane Watson Comment on Digvesh Rathi.

राठी ने मुंबई के खिलाफ चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने कैरम बॉल से नमन धीर को आउट करके लखनऊ को मैच में वापसी दिलाई. उन्होंने 17वां ओवर भी फेंका, लेकिन हिम्मत की बात रही कि उन्होंने यह स्पेल हार्दिक पांड्या के खिलाफ डाला, बावजूद इसके हार्दिक उस ओवर में कुछ बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. 

वॉटसन ने कहा, ‘‘ दिग्वेश की विशेषता यह है कि वह अपने खेल को सरल बनाए रखते हैं. वह अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी जैसे कि कैरम बॉल और ऑफ ब्रेक का उपयोग करते हैं. उनका अपनी लेंथ पर बहुत अच्छा नियंत्रण है जिससे वह खतरनाक गेंदबाज बन जाता है. जब आपका अपनी लेंथ पर नियंत्रण रहता है तो बल्लेबाजों के लिए आगे बढ़कर खेलना या बैक फुट पर जाना मुश्किल हो जाता है.’’

वहीं इस मैच की बात करें तो दिग्वेश के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार गेंदबाजी की. उनके 19वें ओवर ने एलएसजी की जीत पर मुहर लगा दी. 12 गेंद पर 29 रनों की जरूरत थी और ठाकुर ने केवल 7 रन देकर सारा जोर मुंबई के ऊपर डाल दिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 203 रन के जवाब में मुंबई 191 रन ही बना सकी. इसके साथ ही 4 मैचों में 2 जीत के बाद एलएसजी ने पॉइंट्स टेबल में मुंबई से ऊपर छठवां स्थान हथिया लिया है.  

भाषा के इनपुट के साथ.

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठवां वनडे मैच हारा पाकिस्तान, टी20 सीरीज के बाद वनडे में क्लीन स्वीप

जो विलियम्सन या टेलर नहीं कर सके, वो कारनामा डेरिल मिचेल ने कर दिखाया, तोड़ दिया 34 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड

इमाम उल हक के साथ बड़ा हादसा, हेलमेट में घुसी गेंद और सीधा चेहरे पर लगी, मैदान से सीधा अस्पताल रवाना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel