34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठवां वनडे मैच हारा पाकिस्तान, टी20 सीरीज के बाद वनडे में क्लीन स्वीप

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रन से हराकर 3-0 से सीरीज जीती. बारिश के कारण मैच 42 ओवर का था, जिसमें कीवी टीम ने 264 रन बनाए. पाकिस्तान 221 रन पर सिमट गया और लगातार छठा वनडे न्यूजीलैंड से हारा. इससे पहले टी20 सीरीज भी न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीती थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

PAK vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 43 रन से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया. बारिश की वजह से मुकाबले को 42-42 ओवर का कर दिया गया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 42 ओवरों में 264 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के बाद ओडीआई सीरीज में भी सूपड़ा साफ कर दिया है. पाकिस्तान के लिए सबसे निराशाजनक बात ये रही कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठवां वनडे मैच हारा है.  

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. निक केली केवल 3 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर आउट हुए. हालांकि इसके बाद रीस मारियु और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 78 रन की अहम साझेदारी की. निकोल्स ने 32 रन बनाए जबकि मारियु ने शानदार अर्धशतक (58 रन) जमाया. Pakistan vs New Zealand.

मारियु की पारी उस समय समाप्त हुई जब सुफियान मुकीम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद डेरिल मिचेल (43) और टिम सिफर्ट (26) ने रनगति को बनाए रखा. अंत में कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 59 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 264/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

पाकिस्तानी बैटिंग का हाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही. तीसरे ओवर में ही इमाम-उल-हक रन दौड़ते वक्त गेंद लगने से जबड़े पर चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी जगह उस्मान खान को खेल में उतारा गया. पाकिस्तान की पारी को अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम ने संभालने की कोशिश की और 68 रन की साझेदारी की. हालांकि शफीक 33 रन बनाकर बेन सियर्स का शिकार बने. बाबर ने एक शानदार अर्धशतक लगाया जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन उन्हें मिचेल सैंटनर ने आउट किया. 

इसके बाद पाकिस्तान की पारी बिखरने लगी. आगा सलमान (11) और मोहम्मद रिजवान (37) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन साझेदारियाँ लंबी नहीं टिक सकीं. फहीम अशरफ और अन्य निचले क्रम के बल्लेबाज भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. नसीम शाह ने अंत में 17 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. पूरी टीम 40 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई.

न्यूजीलैंड की ओर से बेन सियर्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सीरीज में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. जैकब डफी ने दो विकेट लिए जबकि ब्रैसवेल, डेरिल मिचेल और मुहम्मद अब्बास ने एक-एक विकेट झटका. इससे पहले, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में रीस मारियु ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने नाबाद 59 रन की तेज पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया. डेरिल मिचेल ने भी 43 रन की उपयोगी पारी खेली.

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने न सिर्फ पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया बल्कि सीरीज में कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं डेरिल मिचेल ने सबसे तेज़ 2000 वनडे रन पूरे किए. दूसरी ओर पाकिस्तान को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. ट्राई नेशन सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह उनकी लगातार चौथी हार है. 

जो विलियम्सन या टेलर नहीं कर सके, वो कारनामा डेरिल मिचेल ने कर दिखाया, तोड़ दिया 34 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड

इमाम उल हक के साथ बड़ा हादसा, हेलमेट में घुसी गेंद और सीधा चेहरे पर लगी, मैदान से सीधा अस्पताल रवाना

ऋषभ का बल्ला तो चला नहीं, BCCI ने बिल अलग फाड़ दिया, गलती की और दिग्वेश-पंत पर लगा लाखों का जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel