13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जसप्रीत बुमराह की ‘यॉर्कर’ चेतावनी, प्रैक्टिस का वीडियो देख कांप गए होंगे RCB के बल्लेबाज

MI vs RCB IPL 2025: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के सेटअप में लौट आए हैं. बुमराह के आने से टीम को मजबूती मिलेगी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों को इसका डर सता रहा होगा. सोमवार को मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी से है. आरसीबी के बल्लेबाज बुमराह के यॉर्कर से बचने का तरीका ढूढ रहे होंगे. चोट के कारण बुमराह मुंबई के कुछ शुरुआती मुकाबलों से चूक गए थे.

MI vs RCB IPL 2025: लगातार हार से परेशान मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि उनका स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लौट आया है. बुमराह सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे. इससे पहले तेज गेंदबाज ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें उन्होंने एक बेहतरीन यॉर्कर फेंकी है. बुमराह की खासियत उनका यॉर्कर ही है. पैर तोड़ देने वाले यॉर्कर से बुमराह ने कई बल्लेबाजों का शिकार किया है और अब आरसीबी के बल्लेबाजों को इसका खौफ जरूर होगा. Jasprit Bumrah yorker warning RCB batsmen must have been scared after watching practice video

जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह जनवरी में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट से उबर रहे थे और तब से स्टार तेज गेंदबाज एक्शन से बाहर हैं. उनकी अनुपस्थिति में, मुंबई इंडियंस ने चार में से तीन मैच गंवाए हैं. रविवार को, MI के कोच महेला जयवर्धने ने कहा, ‘वह उपलब्ध हैं. वह आज प्रशिक्षण ले रहे हैं, इसलिए उन्हें उपलब्ध होना चाहिए.’ बुमराह की वापसी गेम चेंजर साबित हो सकती है, खासकर तब जब विरोधी टीम में विराट कोहली, रजत पाटीदार, फिल साल्ट जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. मैच से पहले, MI ने बुमराह की यॉर्कर का एक वीडियो पोस्ट किया. Jasprit Bumrah yorker

सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर रहे हैं कमेंट

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी की, ‘सभी एमआई प्रशंसकों के लिए मीठे सपने. बाकी सभी के लिए डरावने सपने.’ जयवर्धने ने कहा कि चूंकि बुमराह इतने लंबे समय के बाद आ रहे हैं, इसलिए टीम को उन्हें जगह देनी होगी और उनसे ‘बहुत अधिक उम्मीद नहीं करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत को जानते हुए भी वह इसके लिए तैयार होंगे. हम उन्हें टीम में पाकर बहुत खुश हैं, वह जो अनुभव लेकर आए हैं, मैदान पर ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर या किसी अन्य युवा गेंदबाज से बात करना, सलाह देना हमारे लिए बहुत मूल्यवान है. हम उनसे यही उम्मीद कर रहे हैं.’ Jasprit Bumrah yorker

बीसीसीआई को रहती है बुमराह के फिटनेस की चिंता

बुमराह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे. बोर्ड उनकी रिकवरी को लेकर बेहद सतर्क है, क्योंकि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह एक्शन में लौटने से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं क्योंकि उनका अगला बड़ा काम जून से इंग्लैंड का पांच टेस्ट मैचों का दौरा होगा, जो भारत की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा. बुमराह ने अपने पूरे आईपीएल करियर में MI का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 2013 में अपने डेब्यू के बाद से 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. वह MI के लिए केवल 2023 में एक सीजन से चूक गए थे, जो पीठ की चोट के कारण था. पिछले सीजन के दौरान, हालांकि MI तालिका में सबसे नीचे रहा, बुमराह फ्रैंचाइजी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रहे, उन्होंने 13 मैचों में 16.80 की औसत से 20 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/21 रहा.

ये भी पढ़ें…

धोनी-रोहित या विराट, इस सीजन अब तक किसका बल्ला सबसे कम बोला? देखिए दिग्गजों के हाल

विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, धोनी की ड्रीम टीम में बस ये तीन खिलाड़ी, किसी और क्यों नहीं चुना? खुद बताया

प्रीति जिंटा के इस खिलाड़ी को भूल नहीं पा रहा राजस्थान रॉयल्स, 24 घंटे में तीन बार ऐसे किया याद

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel