Mayank Yadav Injury: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने पिछले महीने की शुरुआत में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) मैच में क्रिकेट में वापसी की, लेकिन बाद में इस सीजन में अपनी दूसरी उपस्थिति के बाद एक और पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए. इस वजह से वे टूर्नामेंट के आखिरी चरण से चूक गए. चोट की चिंता गहराने के साथ, मयंक कथित तौर पर ठीक होने के लिए ‘जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रास्ता अपनाने’ के लिए तैयार हैं. मेगा नीलामी से पहले एलएसजी द्वारा बनाए रखे गए तीन खिलाड़ियों में से एक मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर के बाद पहली बार मुंबई के खिलाफ मैच में एक्शन में लौटे, जहां उन्होंने दो विकेट लिए.
इस आईपीएल सीजन में मयंक नहीं कर पाए कमाल
इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के खेल में मयंक ने 10 रन प्रति ओवर की दर से लुटाए और एक भी विकेट नहीं चटका पाए. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बाद पिछले महीने आईपीएल 2025 को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद मयंक मैदान पर नहीं लौटे. एलएसजी ने खुलासा किया कि पिछले सीजन में बीसीसीआई चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले और भारतीय बोर्ड के साथ विशेष तेज गेंदबाज का अनुबंध हासिल करने वाले इस तेज गेंदबाज को पीठ की चोट के कारण बाकी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है.
Fast and Furious! Kiwi pacer Will O’Rourke joins the Super Giants family! 💙
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2025
He replaces Mayank Yadav who is set to miss the rest of the season due to injury. pic.twitter.com/Gq8YKY8oTs
रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मयंक अपनी पीठ की चोट के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श करने के लिए अगले कुछ दिनों में न्यूजीलैंड की यात्रा करने वाले हैं और यहां तक कि उनकी सर्जरी भी हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की राह पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार है. बुमराह ने न्यूजीलैंड में विशेषज्ञों से परामर्श किया था और उनका ऑपरेशन भी हुआ था. यहां तक कि जब बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे, तब भी उनकी रिपोर्ट न्यूजीलैंड में उन्हीं विशेषज्ञों को भेजी गई थी.’
चोट के बाद बुमराह ने की वापसी
बुमराह को भी इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा और आईपीएल सीजन के शुरुआती हिस्से में भी वे नहीं खेल पाए. हालांकि, उन्होंने इस सीजन में शानदार वापसी की और सिर्फ 11 मैचों में 6.37 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, अजित अगरकर ने कहा है कि कार्यभार प्रबंधन के कारण बुमराह सभी पांच मुकाबले नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें…
अगर RCB ने IPL 2025 जीत लिया तो गजब हो जाएगा, विराट और कार्तिक को लेकर अंग्रेज दिग्गज ने कही ऐसी बात
शिखर धवन ने चुना IPL 2025 फाइनल का विनर, शुभमन गिल के लिए कही ये बात

