IPL 2025 Rohit Sharma Hilarious answer to Kids Question: आईपीएल 2025 का विजेता घोषित होने में केवल दो दिन बचे हुए हैं. आरसीबी ने 29 मई को पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. वहीं एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में एमआई ने अपने पुराने रूप में लौटते हुए 20 रन से मुकाबला जीत लिया. एक अहम क्लैश में रोहित शर्मा ने 50 गेंद 9 चौके और 4 छक्के की सहायता से 81 रन की शानदार पारी खेली. रोहित की बल्लेबाजी ने एमआई की सफलता में एक अहम योगदान दिया है. उनका विकेट अगर टीम को जल्दी मिल जाए, तो विरोधी टीम को मानसिक तौर पर बढ़त हासिल हो जाती है. इसी कीमती विकेट को लेने के लिए हाल ही बच्चों ने सवाल किया, जिस पर रोहित ने मजेदार जवाब दिया.
क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस के फील्डर्स की ओर से रोहित शर्मा को दो जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया और टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक तेज तर्रार शुरुआत दी. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जहां कुछ बच्चों ने रोहित से मुलाकात की. उन्होंने हिटमैन से सवाल किया, “सर आपको कैसे आउट करने का.” रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा, “नहीं वो नहीं हो सकता.” एक्स पर शेयर किया गया वीडियो देखते ही देखते ही वायरल हो गया. लोगों ने इस पर अपने रिएक्शंस भी दिए.
"sir apako kaise out karne ka"?
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) May 31, 2025
Rohit Sharma 🗣️- "Nahi wo nahi ho skata"😂👌🏼 pic.twitter.com/KLjQJ6w0wh
आईपीएल में 7000 रन पूरे किए
रोहित शर्मा का बल्ला शुरुआती मैचों में थोड़ा खामोश रहा था. लेकिन इसके बाद उसने जो रफ्तार पकड़ी तो सीधा एमआई को फाइनल की दहलीज पर ले आया है. उन्होंने अब तक इस सीजन के 14 मैचों में 31.53 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. अपने 272वें टी20 मैच में उन्होंने 81 रन की पारी की बदौलत इस फॉर्मेट में 7,000 रन पूरे किए साथ ही 300 छक्के भी पूरे कर लिए.
एलिमिनेटर मैच में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स
रोहित की पारी के दम पर मुंबई ने मुल्लांपुर के मैदान पर 228/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी और MI ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली. रोहित को ‘प्लेऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. इस मुकाबले में कुल उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए. वह आईपीएल प्लेऑफ में 80 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 38 साल और 30 दिन की उम्र में कर दिखाया, जबकि पहले यह रिकॉर्ड माइकल हसी के नाम था जिन्होंने 2013 में 37 साल और 359 दिन की उम्र में 86 रन बनाए थे. साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल में 300 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अब उनके नाम 271 मैचों में 302 छक्के हैं. वह आईपीएल के ओवरऑल लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (357 छक्के) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
फाइनल से एक कदम दूर मुंबई इंडियंस
अब मुंबई इंडियंस का मुकाबला क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा. 1 जून, रविवार को खेले जाने वाले इस मैच में एमआई को एकबार फिर रोहित शर्मा से उम्मीदें होंगी. अब तक पांच आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी एमआई अहमदाबाद में उतरेगी, तो उसकी नजर छठवीं बार इस खिताब को जीतने पर होगा, जब 3 जून को होने वाले फाइनल में उसका मुकाबला आरसीबी से होगा.
अगर RCB ने IPL 2025 जीत लिया तो गजब हो जाएगा, विराट और कार्तिक को लेकर अंग्रेज दिग्गज ने कही ऐसी बात
एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड खतरे में, बस इतने रन दूर हैं ‘भारत के मिस्टर 360’ सूर्यकुमार
शिखर धवन ने चुना IPL 2025 फाइनल का विनर, शुभमन गिल के लिए कही ये बात