24.7 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 में तीसरी बार ऋषभ को मिली सजा, BCCI ने जाते-जाते चलाया चाबुक

Rishabh Pant Fined in IPL 2025 RCB vs LSG: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में ऋषभ पंत ने 61 गेंदों में 118 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम एलएसजी को आरसीबी से हार झेलनी पड़ी. आरसीबी ने 228 रन का लक्ष्य महज 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. मैच में हार के बाद इस मैच में ऋषभ पंत को जुर्माना भी झेलना पड़ा है.

Rishabh Pant Fined in IPL 2025 RCB vs LSG: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आरसीबी और एलएसजी के बीच खेला गया. अब तक पूरे सीजन में नाकाम रहे एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला आखिरकार गरजा. उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद पर 118 रन जड़ दिए. पंत का पारी में 8 छक्के और 11 शानदार चौके आए, जिसकी बदौलत लखनऊ ने 228 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. हालांकि इस सीजन अलग ही फॉर्म में चल रही आरसीबी ने मैच को 18.4 ही ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एलएसजी को हार तो मिली ही साथ में बीसीसीआई का चाबुक भी इस मैच में चल गया. 

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मंगलवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के चलते जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल मीडिया एडवाइजरी के अनुसार, यह इस सीजन में उनकी टीम की न्यूनतम ओवर गति संबंधी आचार संहिता का तीसरा उल्लंघन था, जिसके चलते ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माने के रूप में लगाया गया.

उतार चढ़ाव भरा रहा एलएसजी का सफर

जहां तक मैच की बात है, आरसीबी से छह विकेट की हार के साथ लखनऊ का उतार-चढ़ाव भरा आईपीएल 2025 अभियान घरेलू मैदान पर कड़वे अंत के साथ समाप्त हो गया. एलएसजी ने अपने पहले आठ मैचों में पांच जीत हासिल की थीं, लेकिन आखिरी छह में केवल एक ही जीत दर्ज कर पाए, जिससे वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए.

जितेश और मयंक की पारी ने दिलाई जीत

आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (33 गेंद 85 रन) ने इस मुकाबले में शायद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. बेंगलुरु ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज पूरा किया, जिसमें मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा की नाबाद 107 रन की साझेदारी प्रमुख रही. उल्लेखनीय है कि यह सिर्फ तीसरी बार था जब आरसीबी ने 200 से अधिक रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया. साथ ही लखनऊ में यह किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य रहा.

पंजाब के खिलाफ क्वालिफायर खेलेगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स शीर्ष स्थान पर कायम रहा, जबकि गुजरात टाइटंस तीसरे स्थान पर खिसक गया. अब क्वालीफायर-1 में आरसीबी का मुकाबला गुरुवार को पंजाब किंग्स से होगा, जबकि शुक्रवार को एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.

‘मुझे बहुत कम…’, नाजुक मौके पर मयंक अग्रवाल और जितेश क्या सोच रहे थे? खुद खोला शानदार पार्टनरशिप का राज

IPL 2025 में ऋषभ पंत का 1 रन की कितनी कीमत? देश की मात्र 0.17 % साल भर में कमाती है

ऋषभ पंत की सेंचुरी और सेलीब्रेशन पर संजीव गोएनका का रिएक्शन, एक शब्द में की ऐसी तारीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel