29.1 C
Ranchi
Advertisement

‘मुझे बहुत कम…’, नाजुक मौके पर मयंक अग्रवाल और जितेश क्या सोच रहे थे? खुद खोला शानदार पार्टनरशिप का राज

IPL 2025 RCB vs LSG Mayank Agarawal on Partnership with Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने 45 गेंदों में 107 रन की नाबाद साझेदारी कर आरसीबी को जीत दिलाई. इस जीत से आरसीबी ने तालिका में दूसरा स्थान पक्का कर क्वालीफायर-1 में जगह बनाई. मैच के बाद मयंक ने जितेश के साथ साझेदारी पर अपनी बात रखी.

IPL 2025 RCB vs LSG Mayank Agarawal on Partnership with Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (नाबाद 85 रन) और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41 रन) की तूफानी साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 107 रन की अटूट साझेदारी कर आरसीबी को आठ गेंद शेष रहते जीत दिलाई. जीत के साथ ही आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंकों के साथ तालिका में दूसरा स्थान पक्का किया. टीम अब क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. इस मैच में नाजुक मौके के बारे में मयंक अग्रवाल ने जितेश के साथ साझेदारी पर प्रतिक्रिया दी. 

मैच के बाद अग्रवाल ने कहा, “मुझे बहुत कम बात करनी थी, मुझे बस स्ट्राइक देनी थी और मुझे लगता है कि जितेश ने शानदार प्रदर्शन किया और वह बेहतरीन था. हम बस गणना कर रहे थे और विकेट तेज गेंदबाजों को निशाना बनाने के लिए काफी अच्छा था. इससे काफी आत्मविश्वास, गति और विश्वास भी बढ़ता है. हम पिछले गेम में ऐसा नहीं कर पाए थे और हमने निश्चित रूप से सुधार किया और कप्तान ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया. जब मैं आया तो हमने 2 विकेट जल्दी खो दिए, योजना साझेदारी बनाने की थी और हम जानते थे कि विकेट काफी अच्छा था.”

आरसीबी बनाम एलएसजी मैच का हाल

मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन स्ट्रोक्स और चतुराई से स्ट्राइक रोटेट करते हुए जितेश शर्मा का शानदार साथ निभाया, जिससे दबाव नहीं बनने दिया. दोनों ने मिलकर डेथ ओवर्स में एलएसजी की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं, आसानी से बाउंड्री लगाते हुए आरसीबी को रन रेट से आगे बनाए रखा.

इससे पहले मैच में लखनऊ ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की धुआंधार पारी के सहारे 227 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसे आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर लिया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 54 रन की तेजतर्रार पारी खेली जबकि फिल सॉल्ट ने 30 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों में पांच चौके लगाकर जरूरी रन गति बनाए रखी और जितेश को पूरा समर्थन दिया. आरसीबी ने इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर लगातार सातवीं जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड भी बनाया.

प्लेयर ऑफ द मैच बने जितेश शर्मा ने 33 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 22 गेंदों में पूरा किया. मयंक अग्रवाल ने संकट की घड़ी में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए आक्रामकता और संतुलन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. दोनों बल्लेबाजों की जिम्मेदार पारी ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

IPL 2025 में ऋषभ पंत का 1 रन की कितनी कीमत? देश की मात्र 0.17 % साल भर में कमाती है

ऋषभ पंत की सेंचुरी और सेलीब्रेशन पर संजीव गोएनका का रिएक्शन, एक शब्द में की ऐसी तारीफ

IPL 2025: क्वालिफायर-एलिमिनेटर और फाइनल में कौन-किस टीम से भिड़ेगा? दिन, टाइम, समय, स्थान समेत जानें पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel