21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 सस्पेंड होते ही नदी में कूदे, केएल राहुल और DC टीम की मस्ती का वीडियो वायरल

KL Rahul with DC Team after IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया और धर्मशाला में खेले जा रहे पीबीकेएस बनाम डीसी मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स को उत्तराखंड की पहाड़ियों में आराम करते और नदी में मस्ती करते देखा गया. एक फैन ने इन पलों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो गया है.

KL Rahul with DC Team after IPL 2025 Suspended: गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में ही रद्द करने के बाद, आईपीएल 2025 को अब 1 सप्ताह के लिए रोक दिया गया है. इस मैच में 10.1 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की वजह से सुरक्षा कारणों से इसे रोक दिया गया. पाकिस्तान के हमलों की वजह से खिलाड़ी और दोनों टीमों का स्टाफ धर्मशाला में ही फंसा हुआ था. इसके बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को धर्मशाला से निकालने के लिए विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस की व्यवस्था की. हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद, दिल्ली कैपिटल्स की टीम धर्मशाला में पूरी तरह सहज नजर आई. 

जैसे ही आईपीएल 2025 को शुक्रवार को बढ़ते सैन्य तनाव के चलते आधिकारिक रूप से एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाड़ियों का उत्तराखंड की पहाड़ियों में आराम करते हुए दिखे. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसमें स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और फाफ डु प्लेसिस फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे, जो हिमाचल की खूबसूरती का आनंद ले रहे थे.

धर्मशाला के पास एक नदी में पानी में मस्ती करते और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. केएल राहुल और अन्य खिलाड़ियों ने पास की एक धारा में डुबकी लगाई. एक स्थानीय प्रशंसक ने इस सुखद पल को कैमरे में कैद किया और खिलाड़ियों के साथ कुछ सेल्फी भी लीं. वीडियो में वह प्रशंसक उत्साहित होकर कहते हुए सुनाई देता है, “आप देख सकते हैं केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस…”. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की

शुक्रवार सुबह, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने मैच के स्थगन के बाद थोड़ा वक्त आराम में बिताया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमों को धर्मशाला के पास से वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार कर रवाना किया गया. हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण, बीसीसीआई ने सभी को आश्वासन दिया था कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. रेलवे मंत्रालय की मदद से बीसीसीआई ने एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की थी, जिसमें खिलाड़ी, कमेंटेटर, सपोर्ट स्टाफ, कैमरा क्रू और अन्य सदस्य सवार थे जो इस मैच के लिए हिमाचल पहुंचे थे.

टूर्नामेंट एक हफ्ते के लिए स्थगित

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा विवाद को देखते हुए टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया. बीसीसीआई की एडवाइजरी के अनुसार सभी फ्रेंचाइजी को तत्काल प्रभाव से रवाना होने को कहा गया. टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के बोर्डों ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. बीसीसीआई ने सभी को आश्वस्त करते हुए लॉजिस्टिक्स में मदद की. शुक्रवार से टीमों का रवाना होना शुरू हो गया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके के रवींद्र जडेजा और उर्विल पटेल अपने घर की ओर लौट चुके हैं.

भारत-पाक तनाव की वर्तमान स्थिति

आईपीएल का यह ठहराव भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद आया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 स्थानों पर आतंकवादियों को निशाना बनाया गया. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से 7-8 मई की रात से लगातार ड्रोन हमले किए जा रहे हैं, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.  

WTC 2027 Final: भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ मैदान, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल के लिए

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं विराट कोहली, BCCI को किया सूचित, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का दावा

‘पाकिस्तान ज्यादा देर तक…’ IPL 2025 निलंबन पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, BCCI के निर्णय को ठहराया सही

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel