IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत खराब रही है. इस खब्बू बल्लेबाज ने 5 मैचों में 21.40 की औसत से अब तक केवल 107 रन बनाए हैं. पांच पारियों में से जायसवाल तीन बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं. जायसवाल अपनी लय हासिल करने में नाकाम रहे हैं और अब तक अपनी पारियों के दौरान क्रीज पर खराब दिखे हैं. बल्लेबाज की खराब फॉर्म के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली (Basit Ali) ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी है. बासित का मानना है कि साई सुदर्शन और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी जायसवाल के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल बना सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने बुधवार को हुए गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का विश्लेषण करते हुए अपनी राय साझा की. Yashasvi Jaiswal sudhar jao former Pakistan captain warned Indian star
साई सुदर्शन ने खली थी 82 रनों की पारी
साई सुदर्शन ने उस मैच में 53 गेंदों पर 82 रन बनाए और गुजरात ने राजस्थान पर 58 रनों की जीत दर्ज की. दूसरी ओर, रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जायसवाल 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘साई सुदर्शन की यह एक बेहतरीन पारी थी. अपनी पारी के बाद जब वह इंटरव्यू दे रहे थे, तो मैंने उनकी आंखों में चमक देखी. उन्होंने जोफ्रा आर्चर का सामना करने के बारे में बात की. ऐसा लगता है कि वह अपने खेल के बारे में सोचते हैं. डब्ल्यूवी रमन ने सही कहा कि वह पुल और कट शॉट के अच्छे खिलाड़ी हैं. वह लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं.’
Our 🌟boy SaiSu went full throttle tonight! 🚀
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 10, 2025
Sai Sudharsan is our @BKTtires Commander of the Match for a brilliant knock that put us in the driver seat! 💪 pic.twitter.com/is6eierwET
बासित ने रिंकू और पराग की भी लगाई क्लास
सुदर्शन की तारीफ करने के बाद बासित खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय खिलाड़ियों पर पिल पड़े. बासित ने कहा, ‘रिंकू सिंह सुधर जाओ, यशस्वी जायसवाल मियां सुधर जाओ, पराग साहब सुधर जाओ, रिंकू, जायसवाल, पराग अपना खेल सुधारो. ये बच्चे ढिलाई नहीं बरतने देंगे. चाहे वह प्रियांश आर्य हो या साई सुदर्शन. वे बस थोड़ी सी ओपनिंग की तलाश में हैं. जैसे ही उन्हें वह मिलेगा, वे भारतीय टीम में प्रवेश कर जाएंगे. मेरे शब्दों को याद रखें. मैंने सोचा था कि वह (सुदर्शन) 27 या 28 साल का होगा, लेकिन मुझे पता चला कि वह सिर्फ 23 साल का है. उसके चेहरे और आंखों पर क्रिकेट लिखा हुआ है. वह क्रिकेट से प्यार करता है और शीर्ष क्रिकेटरों में से एक होगा.’ Yashasvi Jaiswal Stats
बासित ने जायसवाल की खराब फॉर्म की भी आलोचना की
उन्होंने कहा, ‘उसका पेट भर गया है. अब उसमें रनों की भूख दिखाई नहीं दे रही. जायसवाल क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह मेरा खुला संदेश है, क्रिकेट आपको बहुत रुला सकता है. पृथ्वी शॉ को देखिए. क्रिकेट से प्यार करें और जुनून रखें.’ पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप खिताबी जीत के बाद स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. बासित ने कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास लेकर सही काम किया. मुझे लगा था कि कोहली खेलना जारी रख सकते थे, लेकिन इन बच्चों को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि भारत में कई खिलाड़ी हैं.’
ये भी पढ़ें…
पिच.पिच..पिच…, अब हार के बाद भड़के दिनेश कार्तिक, नाराजगी जताते हुए कहा- हमें जो चाहिए था वो…
IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब
मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला