10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘यशस्वी जायसवाल सुधर जाओ’ भारतीय स्टार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दे डाली चेतावनी

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक अपना फॉर्म वापस नहीं मिला है. वह लगातार मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं. जायसवाल ने अब तक पांच मुकाबलों में केवल 107 रन बनाए हैं. इस वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली ने भी जायसवाल पर निशाना साधा है.

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत खराब रही है. इस खब्बू बल्लेबाज ने 5 मैचों में 21.40 की औसत से अब तक केवल 107 रन बनाए हैं. पांच पारियों में से जायसवाल तीन बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं. जायसवाल अपनी लय हासिल करने में नाकाम रहे हैं और अब तक अपनी पारियों के दौरान क्रीज पर खराब दिखे हैं. बल्लेबाज की खराब फॉर्म के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली (Basit Ali) ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी है. बासित का मानना ​​है कि साई सुदर्शन और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी जायसवाल के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल बना सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने बुधवार को हुए गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का विश्लेषण करते हुए अपनी राय साझा की. Yashasvi Jaiswal sudhar jao former Pakistan captain warned Indian star

साई सुदर्शन ने खली थी 82 रनों की पारी

साई सुदर्शन ने उस मैच में 53 गेंदों पर 82 रन बनाए और गुजरात ने राजस्थान पर 58 रनों की जीत दर्ज की. दूसरी ओर, रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जायसवाल 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘साई सुदर्शन की यह एक बेहतरीन पारी थी. अपनी पारी के बाद जब वह इंटरव्यू दे रहे थे, तो मैंने उनकी आंखों में चमक देखी. उन्होंने जोफ्रा आर्चर का सामना करने के बारे में बात की. ऐसा लगता है कि वह अपने खेल के बारे में सोचते हैं. डब्ल्यूवी रमन ने सही कहा कि वह पुल और कट शॉट के अच्छे खिलाड़ी हैं. वह लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं.’

बासित ने रिंकू और पराग की भी लगाई क्लास

सुदर्शन की तारीफ करने के बाद बासित खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय खिलाड़ियों पर पिल पड़े. बासित ने कहा, ‘रिंकू सिंह सुधर जाओ, यशस्वी जायसवाल मियां सुधर जाओ, पराग साहब सुधर जाओ, रिंकू, जायसवाल, पराग अपना खेल सुधारो. ये बच्चे ढिलाई नहीं बरतने देंगे. चाहे वह प्रियांश आर्य हो या साई सुदर्शन. वे बस थोड़ी सी ओपनिंग की तलाश में हैं. जैसे ही उन्हें वह मिलेगा, वे भारतीय टीम में प्रवेश कर जाएंगे. मेरे शब्दों को याद रखें. मैंने सोचा था कि वह (सुदर्शन) 27 या 28 साल का होगा, लेकिन मुझे पता चला कि वह सिर्फ 23 साल का है. उसके चेहरे और आंखों पर क्रिकेट लिखा हुआ है. वह क्रिकेट से प्यार करता है और शीर्ष क्रिकेटरों में से एक होगा.’ Yashasvi Jaiswal Stats

बासित ने जायसवाल की खराब फॉर्म की भी आलोचना की

उन्होंने कहा, ‘उसका पेट भर गया है. अब उसमें रनों की भूख दिखाई नहीं दे रही. जायसवाल क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह मेरा खुला संदेश है, क्रिकेट आपको बहुत रुला सकता है. पृथ्वी शॉ को देखिए. क्रिकेट से प्यार करें और जुनून रखें.’ पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप खिताबी जीत के बाद स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. बासित ने कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास लेकर सही काम किया. मुझे लगा था कि कोहली खेलना जारी रख सकते थे, लेकिन इन बच्चों को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि भारत में कई खिलाड़ी हैं.’

ये भी पढ़ें…

पिच.पिच..पिच…, अब हार के बाद भड़के दिनेश कार्तिक, नाराजगी जताते हुए कहा- हमें जो चाहिए था वो…

IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel