IPL 2025 Dinesh Karthik raises Pitch Issue: पिच, इस आईपीएल 2025 के सीजन में विरोधी टीमों के साथ सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है. केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के कोच दिनेश कार्तिक ने भी अपनी पिच पर सवाल उठाए हैं. आरसीबी के मेंटर और पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मौजूदा आईपीएल सत्र में घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिचों को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने स्वीकार किया कि टीम ने सीजन की शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच की मांग की थी, लेकिन अब तक जो दो घरेलू मैच खेले गए हैं, उनमें पिचें उम्मीद के मुताबिक नहीं रहीं. कार्तिक के मुताबिक पिचें काफी चुनौतीपूर्ण थीं, जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन जल्द ही इस मसले को लेकर क्यूरेटर से बातचीत करेगा.
इस सत्र में आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दो मैच खेले हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम ने आठ विकेट पर 169 रन बनाए, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी. दोनों ही मौकों पर पिच धीमी रही, जिससे बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं सके. कार्तिक का मानना है कि घरेलू मैदान पर टीम को परिस्थितियों का लाभ मिलना चाहिए और चिन्नास्वामी की पिचों पर पारंपरिक रूप से बड़े स्कोर बनते रहे हैं, लेकिन इस बार वैसा कुछ देखने को नहीं मिला.
क्यूरेटर से होगी बात
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “पहले दो मैचों के लिए हमने अच्छी पिच तैयार करने की मांग की थी, लेकिन हमें ऐसी पिचें मिलीं जिन पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. हमने परिस्थितियों के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन हमें क्यूरेटर से इस बारे में बात करनी होगी. हमें पूरा भरोसा है कि वे अपना काम अच्छे से करेंगे.”
टी20 में जरूरी हैं बड़े शॉट
कार्तिक ने यह भी कहा कि टी20 क्रिकेट की मांग ही यही है कि मैचों में ज्यादा से ज्यादा रन बने, ताकि दर्शकों को रोमांच मिले और प्रसारकों को भी फायदा हो. कार्तिक ने कहा कि टी20 क्रिकेट में लंबे शॉट तथा चौके छक्के काफी मायने रखते हैं और सभी हितधारक ऐसा चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट की प्रकृति ऐसी है कि इसमें जितने अधिक रन बनेंगे उतना प्रसारक को फायदा होगा और प्रशंसकों को भी खुशी होगी. वे सभी चौके छक्के देखना चाहते हैं. हम जो कर सकते हैं उसके लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.’’
स्ट्राइक रोटेशन में भी मुश्किल
उन्होंने आगे कहा कि टीम किसी तय खाके पर नहीं चलती, बल्कि हर पिच को समझने की कोशिश करती है. लेकिन इस तरह की पिचों पर बल्लेबाजों को रन रोटेट करना भी मुश्किल हो जाता है और बड़े शॉट खेलना भी आसान नहीं होता. उन्होंने कहा, “हर पिच पर यह समझना जरूरी होता है कि उस पर खेलने का सबसे सही तरीका क्या है. लेकिन जब पिच ऐसी हो कि स्ट्राइक रोटेट करना भी कठिन हो जाए, तब स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो जाती है. लेकिन यह टी20 क्रिकेट है, जिसमें जोखिम लेना ही पड़ता है और ऐसे में विकेट भी गिर सकते हैं.”
IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब
मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला
RCB की हार के बाद भी जीते विराट कोहली, रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी मीलों दूर, बनाया ऐसा रिकॉर्ड