11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बेबी बॉस’ वैभव से मिले दादा गांगुली, बल्लेबाजी को लेकर दी खास सलाह, बोले- अपना तरीका बदलने…

IPL 2025- Sourav Ganguly Meets Vaibhav Suryavanshi: अगर आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी खोज की बात हो, तो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे ऊपर नजर आते हैं अपने तीसरे ही मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले वैभव को दिग्गजों से जमकर सराहना मिली. अब सौरव गांगुली ने भी उनसे मुलाकात कर उनकी निर्भीक बल्लेबाजी की तारीफ की और उसी अंदाज में खेलने की सलाह दी.

IPL 2025- Sourav Ganguly Meets Vaibhav Suryavanshi: अगर आश्चर्य और प्रतिभा को पैमाना माना जाए, तो आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी खोज वैभव सूर्यवंशी जरूर उस सूची में पहले नंबर पर आएंगे. अपने डेब्यू मैच में छक्का लगाना और फिर तीसरे मैच में ही शतक जड़ना वाकई काबिल ए तारीफ है, यह तो प्रतिभा की बात हो गई. आश्चर्य तब हुआ जब उनकी उम्र का पुट उसमें जोड़ा जाए. वैभव ने मात्र 14 साल और 32 दिन की आयु में ही 35 गेंद पर शतक जड़कर तहलका मचा दिया था. वैभव को इस पारी के बाद तमाम दिग्गजों की ओर से सराहना मिली. अब इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट सनसनी वैभव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनकी निर्भीक बल्लेबाजी शैली की सराहना की और उसे इसी तरह खेलने की सलाह दी. 

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के बाद गांगुली ने मैदान पर वैभव से मुलाकात की. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक गांगुली ने कहा, “मैंने तुम्हारा खेल देखा है. जैसे तुम बेखौफ क्रिकेट खेलते हो, वैसे ही खेलते रहो. अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदलने की जरूरत नहीं है.” उन्होंने वैभव के भारी बल्ले पर भी गौर किया और उसकी ताकतवर हिटिंग की तारीफ करते हुए कहा, “उसमें काफी पावर है. भले ही वह केकेआर के खिलाफ रन नहीं बना सका, लेकिन वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है.” (Sourav Ganguly Advices Vaibhav Suryavanshi)

वैभव ने IPL में इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे. उनके इस तूफानी प्रदर्शन ने दिग्गजों और फैंस का दिल जीत लिया. हालांकि इसके बाद वैभव कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और मुंबई के खिलाफ 0 और केकेआर के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. 

वैभव की बैटिंग में क्या है खास

ब्रायन लारा से प्रेरणा लेने वाले वैभव की बैट लिफ्ट युजवेंद्र सिंह और गांगुली जैसी ऊँची है. उनके कोच और क्रिकेट दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट में उनके भविष्य को संवारने के लिए सामूहिक प्रयास की अपील की है. राहुल द्रविड़ ने मीडिया और फैंस से संयमित प्रतिक्रिया देने की सलाह दी है ताकि यह युवा खिलाड़ी संतुलन के साथ आगे बढ़ सके.

हालांकि उनकी प्रतिभा को चारों ओर से सराहना मिल रही है. हेड राहुल द्रविड़ और बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने भी वैभव की बैटिंग कुशलता पर बात करते हुए उन्हें राजस्थान रॉयल्स का भविष्य बताया है. बिहार के समस्तीपुर के एक क्रिकेट अकादमी में महज 9 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरू करने वाले वैभव को रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा से कोचिंग मिली. आईपीएल 2025 में वह 14 साल और 23 दिन की उम्र में डेब्यू कर आईपीएल के सबसे युवा डेब्यूटेंट बने. इतना ही नहीं जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब भी वे नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.  

‘जिद्दी हो गए हैं ऋषभ’, अंबाती रायडू ने लगाई पंत को लताड़, बैटिंग में इस जगह सुधार की दी सलाह

मिड सीजन आया और अब बाहर, SRH vs DC मैच से पहले सनराइजर्स टीम में शामिल हुआ चैंपियन बॉलर

इंग्लैंड सीरीज में बुमराह नहीं होंगे उपकप्तान, पांच मैच खेलने पर भी संशय, इन दो खिलाड़ियों पर BCCI की नजर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel