24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CSK की जीत के बाद रुतुराज ने खोले राज, क्यों उतरे नंबर 3 पर? कौन सा खिलाड़ी रहा X फैक्टर

IPL 2025 CSK vs MI: आईपीएल 2025 में CSK ने MI को 4 विकेट से हराया, जहां नूर अहमद की घातक गेंदबाजी और रचिन रविंद्र की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया और अपनी बदली हुई बल्लेबाजी क्रम पर भी बात की. Ruturaj Gaikwad reveals why CSK won over MI in IPL 2025 El Classico.

IPL 2025 CSK vs MI: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में CSK के स्पिनर नूर अहमद ने गेंद से कहर बरपाया, जबकि रचिन रविंद्र की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद बात करते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम की जीत के बारे में बात की और इसका श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया. इस मैच में उनका बल्लेबाजी क्रम बदला हुआ था, जिस पर उन्होंने अपनी राय रखी. Chennai Super Kings vs Mumbai Indians.

गायकवाड़ पारी का आगाज करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मेरे आउट होने के बाद मुकाबला तनावपूर्ण हो सकता था. कभी कभार मैच करीबी हो जाते हैं. लेकिन जीत से खुश हूं.’’ उन्होंने अपने तीसरे नंबर पर उतरने के बारे में कहा, ‘‘मेरा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना टीम की जरूरत है. इससे नयी टीम को संतुलन मिलता है क्योंकि राहुल त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रामक होकर खेल सकते हैं.’’ Ruturaj Gaikwad comment after winning El Classico of IPL 2025.

अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद (18 रन देकर चार विकेट) के लिए यह यादगार पदार्पण रहा. मुंबई की पारी के बाद गायकवाड़ (53 रन) और रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) के अर्धशतक से सीएसके ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाए थे. 

गायकवाड़ ने नूर अहमद को बताया ‘एक्स फैक्टर’

गायकवाड़ ने स्पिनरों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम के स्पिनरों ने शुरुआत से ही बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने खलील अहमद के अनुभव पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह पिछले दो-तीन साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने नूर अहमद (Noor Ahmad) को टीम का ‘एक्स फैक्टर’ करार दिया और कहा कि उनका टीम में होना बेहद फायदेमंद है. 

मैच के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, “जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है. हम और भी ज्यादा क्लिनिकल खेल दिखाना चाहेंगे, लेकिन यह खेल का हिस्सा है. नूर अहमद हमारी टीम के ‘एक्स फैक्टर’ हैं और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. चेपॉक में हमारे तीनों स्पिनरों को एक साथ गेंदबाजी करते देखना रोमांचक था. एमएस धोनी इस साल और भी ज्यादा फिट लग रहे हैं और हमेशा की तरह युवा दिख रहे हैं.”

नूर अहमद की फिरकी में फंसी मुंबई

चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए सही साबित हुआ. मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और खलील अहमद (3/29) ने उन्हें शुरू में ही झटके दे दिए. 36 रन के स्कोर तक मुंबई के तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (26 गेंदों में 29 रन) और तिलक वर्मा (25 गेंदों में 31 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की और 51 रनों की साझेदारी की.

लेकिन जैसे ही नूर अहमद (4/18) गेंदबाजी करने आए, पूरा खेल बदल गया. उन्होंने MI के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और लगातार विकेट चटकाकर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया. दीपक चाहर (28*) की तेज तर्रार पारी की बदौलत मुंबई किसी तरह 20 ओवरों में 155/9 का स्कोर खड़ा कर पाई.

रचिन रविंद्र बने CSK के हीरो

156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (2) आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (26 गेंदों में 53 रन) और रचिन रविंद्र (नाबाद 65) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी.

हालांकि, मुंबई के गेंदबाज विग्नेश पुथुर (3/32) ने शानदार प्रदर्शन कर CSK की मुश्किलें बढ़ा दीं. जब CSK का स्कोर 116/5 था, तब मैच किसी भी तरफ जा सकता था. लेकिन रचिन रविंद्र ने संयम बनाए रखा और रवींद्र जडेजा (17) के साथ मिलकर टीम को जीत की ओर ले गए. CSK ने यह मुकाबला 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया.

‘एल क्लासिको’ में हार के बाद बोले सूर्यकुमार, बताया- किस खिलाड़ी ने छीन ली MI की जीत

फिर से लग गई मुहर, आज भी कायम है धोनी रिव्यू सिस्टम का जलवा

Watch Video: चीते सी फुर्ती, बाज सा झपट्टा, एमएस धोनी के लिए उम्र एक नंबर के सिवा कुछ नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel