30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘एल क्लासिको’ में हार के बाद बोले सूर्यकुमार, बताया- किस खिलाड़ी ने छीन ली MI की जीत

IPL 2025 CSK vs MI: आईपीएल 2025 के एल क्लासिको में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. चेपक स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर CSK ने MI को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मुंबई इंडियंस के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद माना कि उनकी टीम 15-20 रन पीछे रह गई. धोनी और रोहित जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में चेन्नई को जबरदस्त फैन समर्थन मिला और अंत में पीली जर्सी वाली टीम ने बाजी मार ली. MI Captain Surya Kumar Yadav Comment after losing match vs CSK

IPL 2025 CSK vs MI: आईपीएल 2025 के एल क्लासिको मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला. धोनी और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों वाली दोनों टीमों ने जीत के लिए काफी जोर लगाया, लेकिन अंत में पीली जर्सी ने बाजी मारी. हार के बाद मुंबई इंडियंस के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव को लगा कि उनकी टीम “15-20 रन पीछे रह गई”. इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में जबरदस्त फैन समर्थन का सामना करना पड़ा. टॉस चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा.

मुंबई की शुरुआत खराब रही जब अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने मुंबई के मध्य क्रम को पूरी तरह से जकड़ लिया, जिससे टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की 51 रनों की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी और मुंबई इंडियंस ने 155/9 का स्कोर खड़ा किया. इसके बावजूद यह स्कोर थोड़ा कम था.

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी यही राय जाहिर की और कहा, “बिल्कुल. हम 15-20 रन पीछे रह गए, लेकिन लड़कों ने जो संघर्ष दिखाया वह सराहनीय था.” इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एक अप्रत्याशित नायक मिला- डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर. मैच के बाद सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों को मिले मौकों की सराहना की और कहा, “अद्भुत, MI इसी के लिए जाना जाता है- युवाओं को अवसर देना. स्काउट्स 10 महीने तक ऐसा करते हैं, और वह (विग्नेश) उसी का उत्पाद है. अगर खेल गहरा जाता तो मैं उसका एक ओवर पॉकेट में रखता, लेकिन उसे 18वां ओवर देना कोई बड़ी बात नहीं थी.” Surya Kumar Comment after CSK vs MI match.

तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने पुथुर को “ताजी हवा का झोंका” बताया क्योंकि विग्नेश ने आईपीएल में खेलने से पहले एक भी घरेलू मैच नहीं खेला था. उन्होंने अपने पहले ही विकेट के रूप में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को डीप में कैच कराकर पवेलियन भेजा. इसके अलावा, उन्होंने शिवम दुबे और दीपक हुड्डा के विकेट लेकर चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया.

रुतुराज की पारी ने हमें जीत से दूर कर दिया

हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र अंत तक टिके रहे और शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को चार विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में चेन्नई की जीत के पीछे गायकवाड़ की विस्फोटक 53 रनों की पारी को अहम माना गया. सूर्यकुमार ने स्वीकार किया, “कोई ओस नहीं थी, लेकिन यह चिपचिपा था, जिस तरह से रुतुराज ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, उसने खेल को हमसे दूर कर दिया.”

मैच का संक्षिप्त हाल

वहीं मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए, सीएसके के अफगान ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद (4/18) ने शानदार डेब्यू किया और मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. खलील अहमद (3/29) ने भी शुरुआती झटके दिए, जिससे मुंबई 20 ओवर में 155/9 का स्कोर ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा (31), सूर्यकुमार यादव (29) और अंत में दीपक चाहर (नाबाद 28 रन, 15 गेंद) ने अहम योगदान दिया.

जवाब में, चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (53 रन, 26 गेंद) और रचिन रवींद्र (नाबाद 65 रन, 45 गेंद) ने शानदार अर्धशतक जड़े. गायकवाड़ ने 37 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी की, जबकि अंत में रचिन ने छक्का लगाकर सीएसके को जीत दिलाई. मुंबई के लिए डेब्यू कर रहे विग्नेश पुथुर (3/32) ने शानदार गेंदबाजी की और गायकवाड़, शिवम दुबे व दीपक हुड्डा के विकेट झटके. हालांकि, रचिन की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से चेन्नई ने यह लक्ष्य चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

फिर से लग गई मुहर, आज भी कायम है धोनी रिव्यू सिस्टम का जलवा

Watch Video: चीते सी फुर्ती, बाज सा झपट्टा, एमएस धोनी के लिए उम्र एक नंबर के सिवा कुछ नहीं

BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता, अब IPL में जड़ दिया 45 गेंद पर शतक, क्या होगी टीम में वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel