Ishan Kishan Century: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद में नया घर मिल गया है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस बड़े मंच आईपीएल 2025 के पहले शतकवीर बनें. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया. विकेटकीपर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के कैंप में 7 साल बिताने के बाद इस सीजन में सनराइजर्स में शामिल हुए. उन्होंने सनराइजर्स के लिए अपने डेब्यू पर बड़ा प्रभाव डाला है. उन्होंने अपने 10वें सीजन में अपने पहले आईपीएल शतक का इंतजार खत्म कर दिया.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किशन ने जड़ा शतक
उन्होंने सनराइजर्स के विस्फोटक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के साथ ताल से ताल मिलाते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बना डाले, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 225.53 था. 2016 के आईपीएल चैंपियन ने मेगा नीलामी में ईशान पर पूरी ताकत झोंक दी और उन्हें 11.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर साइन किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ने सनराइजर्स के साथ शानदार प्री-सीजन खेला, जहां उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड मैचों के दौरान बल्ले से आक्रामक अंदाज दिखाया.
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Ishan Kishan dealt in sixes on his way to a magnificent maiden #TATAIPL 💯 😮 👊
Updates ▶ https://t.co/ltVZAvHPP8#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/9PjtQK231J
खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा
भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज ने सुनिश्चित किया कि वह सनराइजर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी लाइन-अप में पीछे न रह जाएं और नियमित रूप से बाउंड्रीज लगाते रहें. उन्होंने लगातार दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और रॉयल्स के गेंदबाजों पर अपना दबदबा कायम रखते हुए एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. क्रीज पर अपनी मौजूदगी के दौरान वह आत्मविश्वास से भरे दिखे और बाउंड्रीज मारने के लिए रिवर्स स्वीप खेलने से भी नहीं कतराए.
पिछला सीजन किशन के लिए रहा बेहद खराब
आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने बल्ले से काफी मुश्किल समय का सामना किया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था और ऐसे समय में सनराइजर्स ने उनको मौका दिया. सनराइजर्स के बेहद आक्रामक रवैये ने किशन को पहली गेंद से ही अपने शॉट खेलने में मदद की. उनकी नाबाद 106 रनों की पारी ने सनराइजर्स को 286/6 का स्कोर बनाने में मदद की. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. राजस्थान की टीम 242 रन ही बना सका और 44 रन से यह मुकाबला हार गया.
यह भी पढ़ें…
287 के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने राजस्थान फेल, सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से दी मात
वीडियो आया सामने, कैसे सिक्युरिटी को चकमा देकर विराट कोहली के पास पहुंच गया फैन
धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के गावस्कर, कहा- हर बार यही क्यों…