32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता, अब IPL में जड़ दिया 45 गेंद पर शतक, क्या होगी टीम में वापसी

Ishan Kishan Century: टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 47 गेंद पर 106 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है.

Ishan Kishan Century: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद में नया घर मिल गया है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस बड़े मंच आईपीएल 2025 के पहले शतकवीर बनें. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया. विकेटकीपर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के कैंप में 7 साल बिताने के बाद इस सीजन में सनराइजर्स में शामिल हुए. उन्होंने सनराइजर्स के लिए अपने डेब्यू पर बड़ा प्रभाव डाला है. उन्होंने अपने 10वें सीजन में अपने पहले आईपीएल शतक का इंतजार खत्म कर दिया.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किशन ने जड़ा शतक

उन्होंने सनराइजर्स के विस्फोटक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के साथ ताल से ताल मिलाते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बना डाले, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 225.53 था. 2016 के आईपीएल चैंपियन ने मेगा नीलामी में ईशान पर पूरी ताकत झोंक दी और उन्हें 11.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर साइन किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ने सनराइजर्स के साथ शानदार प्री-सीजन खेला, जहां उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड मैचों के दौरान बल्ले से आक्रामक अंदाज दिखाया.

खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज ने सुनिश्चित किया कि वह सनराइजर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी लाइन-अप में पीछे न रह जाएं और नियमित रूप से बाउंड्रीज लगाते रहें. उन्होंने लगातार दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और रॉयल्स के गेंदबाजों पर अपना दबदबा कायम रखते हुए एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. क्रीज पर अपनी मौजूदगी के दौरान वह आत्मविश्वास से भरे दिखे और बाउंड्रीज मारने के लिए रिवर्स स्वीप खेलने से भी नहीं कतराए.

पिछला सीजन किशन के लिए रहा बेहद खराब

आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने बल्ले से काफी मुश्किल समय का सामना किया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था और ऐसे समय में सनराइजर्स ने उनको मौका दिया. सनराइजर्स के बेहद आक्रामक रवैये ने किशन को पहली गेंद से ही अपने शॉट खेलने में मदद की. उनकी नाबाद 106 रनों की पारी ने सनराइजर्स को 286/6 का स्कोर बनाने में मदद की. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. राजस्थान की टीम 242 रन ही बना सका और 44 रन से यह मुकाबला हार गया.

यह भी पढ़ें…

287 के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने राजस्थान फेल, सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से दी मात

वीडियो आया सामने, कैसे सिक्युरिटी को चकमा देकर विराट कोहली के पास पहुंच गया फैन

धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के गावस्कर, कहा- हर बार यही क्यों…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel