26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हार पर हार! CSK ने फिर गंवाया मैच, पिछले 4 मैचों से कहां हो रही चूक? कप्तान गायकवाड़ ने बताया

IPL 2025 CSK vs PBKS: चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्या की शतकीय पारी के दम पर 18 रन से हराया. मैच की दूसरी ही गेंद पर आर्या का कैच छोड़ना CSK को भारी पड़ा, जिन्होंने बाद में तूफानी शतक जड़ा. 220 रन के लक्ष्य के जवाब में डेवोन कॉनवे के अर्धशतक और दुबे के साथ 89 रन की साझेदारी के बावजूद CSK 201 रन ही बना सकी. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने हार के लिए टीम की कमजोर फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया. Ruturaj Gaikwad Statement Post CSK vs PBKS match.

IPL 2025 CSK vs PBKS: चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में प्रियांश आर्या के धमाकेदार शतक की बदौलत PBKS ने 18 रन से शानदार जीत दर्ज की. CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने हार के बाद कहा कि उनकी टीम को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. सुपरकिंग्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार कैच टपकाए हैं और मंगलवार को मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रियांश आर्य को जीवनदान दिया जिन्होंने शानदार शतक जड़ा. पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी. Chennai Super Kings vs Punjab Kings.

गायकवाड़ ने कहा कि पिछले कुछ मैच में क्षेत्ररक्षण ने अंतर पैदा किया है. गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘‘ पिछले चार मैच में यही (कैच छोड़ना) एकमात्र अंतर है. यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है. हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वही बल्लेबाज 20, 25 या 30 रन अतिरिक्त बना देता है. यदि आप आरसीबी के मैच को छोड़ दें तो पिछले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह एक या दो या तीन बड़े शॉट की बात थी.’’ Ruturaj Gaikwad Statement Post match.

प्रियांश की बल्लेबाजी शानदार रही

अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे प्रियांश ने रिकॉर्ड शतक लगाया, इसकी बदौलत ही पंजाब ने इतना बड़ा स्कोर किया. गायकवाड़ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘‘कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी होगी. उसने अपने मौकों का फायदा उठाया. यह उच्च जोखिम वाली बल्लेबाजी थी और यह उसके लिए काफी अच्छा रहा. भले ही हम विकेट ले रहे थे लेकिन उन्होंने रन गति बनाए रखी.’’

खराब फील्डिंग ने खराब किया सारा मैच

गायकवाड़ ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी अच्छी थी लेकिन क्षेत्ररक्षण में रन अधिक दे दिए. उन्होंने कहा, ‘‘हम 10-15 रन कम दे सकते थे, अगर हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता और यह कैच छोड़ने के कारण ही होता है. आज बल्लेबाजी के नजरिए से शानदार प्रदर्शन रहा. यही हम चाहते थे. हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पावरप्ले शानदार रहा. यह एक बेहतर प्रदर्शन था और कई सकारात्मक बातें थीं.’’

CSK की बल्लेबाजी में कहां चूके

टीम की बल्लेबाज़ी पर बात करते हुए गायकवाड़ बोले, “हमारे दो बेहतरीन बल्लेबाज़ (रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे) जो पेस अच्छी तरह खेलते हैं, उन्होंने टॉप ऑर्डर में अच्छी शुरुआत दी. बैटिंग में काफी पॉजिटिव्स रहे. हम दो-तीन शॉट्स दूर थे जीत से. डेवोन टाइमिंग पर खेलते हैं, टॉप ऑर्डर में काफी उपयोगी हैं. जडेजा का रोल पूरी तरह अलग है.”

डेवोन कॉनवे को रिटायर्ड आउट क्यों करवाया

इस मैच में डेवोन कॉनवे रिटायर्ड आउट होने वाले इस सीजन के दूसरे बल्लेबाजी बने, उनके बाद धोनी बैटिंग करने आए, लेकिन थोड़ी तेज शुरुआत करने के बाद वे भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. कॉनवे के ‘रिटायर्ड आउट’ होने पर गायकवाड़ ने कहा, “हमें लग रहा था कि वो संघर्ष कर रहे हैं, हमने इंतजार किया कि वो टाइम करें, फिर जब ज़रूरी लगा तो बदलाव किया.”

CSK vs PBKS मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए. आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली. उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी.

इसके जवाब में चेन्नई ने तेज शुरुआत की, लेकिन बड़े स्कोर के सामने उनकी बल्लेबाजी ज्याादा नहीं चल सकी. अंत में धोनी (27 रन) के आने के बावजूद टीम 201 रन ही बना सकी. इस हार के साथ चेन्नई की यह लगातार चौथी हार रही और टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ अपने अभियान को मज़बूती दी है और अब वह तीन जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है.

एमएस धोनी ने रचा इतिहास, CSK की हार के बावजूद हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

‘उम्मीद से ज्यादा…’, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को कितना फायदा हुआ? संसद में दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel