36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एक हार और संजीव गोएनका फिर बरस पड़े! ऋषभ पंत की लगी क्लास, सोशल मीडिया ने मालिक को सुनाया

IPL 2025 Rishabh Pant and Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया. हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत की गंभीर बातचीत की तस्वीरें वायरल हो गईं. फैंस ने इन तस्वीरों पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं. इससे पहले LSG की जीत पर गोयनका की पंत को गले लगाते हुए तस्वीरें चर्चा में थीं.

IPL 2025 Rishabh Pant and Sanjiv Goenka: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराया, जिससे LSG को टूर्नामेंट में एक और हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद, टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर पहुंचे और कप्तान ऋषभ पंत के साथ उनकी बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में गोयनका पंत के साथ गंभीर मुद्रा में चर्चा करते नजर आए, जिससे फैंस के बीच विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आईं.​ हालांकि इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जब हैदराबाद को हराया था, तो गोएनका की ऋषभ को गले लगाते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. 

गौरतलब है कि LSG ने पंत को आईपीएल मेगा ऑक्शन में ₹27 करोड़ में खरीदा था, जो उन्हें टूर्नामेंट का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाता है. हालांकि, अब तक खेले गए तीन मैचों में पंत का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, जिससे उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने तीन मैचों में केवल 17 बनाए हैं. हालांकि​ यह पहली बार नहीं है जब संजीव गोयनका की खिलाड़ियों के साथ बातचीत चर्चा में आई हो. पिछले सीजन में, एक मैच के बाद गोयनका को तत्कालीन कप्तान केएल राहुल के साथ मैदान पर बातचीत करते हुए देखा गया था, जिसके बाद राहुल ने टीम छोड़ दी थी. Rishabh Pant and Sanjiv Goenka Intense Chat.

अब, पंत के साथ उनकी बातचीत की तस्वीरें वायरल होने से फैंस के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं इतिहास खुद को दोहरा तो नहीं रहा है.​ फैंस ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ का मानना है कि मालिक का खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार टीम के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, जबकि अन्य इसे टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं. जब-जब मैच समाप्त होता है और लखनऊ की हार होती है, तो संजीव गोएनका और ऋषभ पंत की तस्वीरें वायरल हो ही जाती हैं. देखिए लोगों ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

एक यूजर ने लिखा, “एलएसजी के संजीव गोयनका की ओर से यह बेहद गैर-पेशेवर है कि वे अपने कप्तान को सार्वजनिक रूप से डांटना बंद नहीं कर सकते. पिछले साल यह केएल राहुल और इस साल ऋषभ पंत के साथ हुआ था. वह बंद कमरे में ऐसा कर सकते हैं, इसलिए उन्हें नकली मुस्कुराहट और इशारों से नुकसान को नियंत्रित करने की ज़रूरत नहीं है.

मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, जिसे पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन के साथ 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. पंजाब की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. उनके अलावा नेहल वढेरा ने भी नाबाद 43 रन जोड़े, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे पंजाब ने आसानी से यह लक्ष्य पार कर लिया.

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रचा वनडे क्रिकेट का नया इतिहास, 12वें नंबर पर उतरकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रिजवान ब्रिगेड की लगातार पांचवीं हार, न्यूजीलैंड ने फिर पाकिस्तान को धोया, दूसरे वनडे में हराकर सीरीज कब्जाई

मैच जीतकर पंजाब किंग्स ट्रोल मूड में, ऋषभ के बाद दिग्वेश को भी चिढ़ाया, सेलीब्रेशन का ऐसे बनाया मजाक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel