36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रचा वनडे क्रिकेट का नया इतिहास, 12वें नंबर पर उतरकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

PAK vs NZ: हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 292 रन बनाए, जिसमें मिशेल हे 99* रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में पाकिस्तान 208 रन पर ऑलआउट हो गया, एक समय पर उसका स्कोर 72/7 था. फहीम अशरफ (73) की शानदार पारी ने टीम को शर्मनाक हार से बचाया. नसीम शाह (51) और नंबर 12 बल्लेबाज सुफियान मुकीम (13*) ने भी अहम योगदान दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

PAK vs NZ Sufiyan Muqeem Record: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का दूसरा मैच सेडान पार्क हैमिल्टन में खेला गया. इस मैच में कीवी बल्लेबाज मिशेल हे ने पहले संभलकर, लेकिन उसके बाद धुआंधार बल्लेबाजी की. हे 99 रन पर नॉट आउट रहकर वापस लौटे. उनकी शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन का स्कोर किया. जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 208 रन पर सिमट गई. हालांकि पाकिस्तान एक समय पर 72 रन पर ही 7 विकेट गंवा चुका था, लेकिन फहीम अशरफ की शानदार पारी ने उसको शर्मनाक हार से बचाया. उनका साथ 11वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे नसीम शाह और 12वें नंबर पर उतरे सुफियान मुकीम ने दिया.  

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. कीवी टीम के भारी भरकम स्कोर के सामने पाकिस्तान ने ऐसा सरेंडर किया कि ऐसा लग रहा था कि वे और भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे. हालांकि  हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान के सुफियान मुकीम ने पुरुषों के वनडे क्रिकेट में नंबर 12 बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.

बैटिंग के दौरान सिर पर चोट लगी, नसीम शाह ने संभाली पारी

93/7 के स्कोर पर हारिस रऊफ के हेलमेट पर गेंद लगी, जिसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. 114/8 के स्कोर पर रऊफ की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में नसीम शाह बल्लेबाजी करने आए और फहीम अशरफ (80 गेंदों में 73 रन) के साथ नौवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. नसीम शाह ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 51 रन बनाए, लेकिन बेन सियर्स (5/59) ने उनकी पारी समाप्त कर दी और पाकिस्तान की पूरी टीम 208 रन पर सिमट गई. 

12वें नंबर पर उतरे सुफियान मुकीम

दूसरी ओर, नंबर 12 बल्लेबाज के रूप में आए सुफियान मुकीम 13* रन बनाकर नाबाद रहे. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी नंबर 12 बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने अफगानिस्तान के जाहिर खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2023 में मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 4* रन बनाए थे. वास्तव में, मुकीम के 13 रन अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेले सभी नंबर 12 बल्लेबाजों के कुल स्कोर (8 रन) से भी अधिक हैं. चूंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हमेशा 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता रहा है, इसलिए यह स्थिति केवल कन्कशन और कोविड-19 के कारण पूर्ण सब्स्टीट्यूशन की अनुमति मिलने के बाद ही संभव हुई. Sufiyan Muqeem Record batting at no 12.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर 12 बल्लेबाजों के स्कोर

रनबल्लेबाजटीमविरोधी टीमस्थानवर्षप्रारूप
0*शैनन गेब्रियलवेस्टइंडीजभारतकिंग्सटन2019टेस्ट
0लुंगी एनगिडीदक्षिण अफ्रीकाभारतरांची2019टेस्ट
0अबू जायेदबांग्लादेशभारतकोलकाता2019टेस्ट
0*एबादोत हुसैनबांग्लादेशपाकिस्तानचटग्राम2021टेस्ट
0*जोश लिटिलआयरलैंडवेस्टइंडीजकिंग्सटन2022वनडे
0*जेडन सील्सवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियापर्थ2022टेस्ट
1*फजलहक फारूकीअफगानिस्तानपाकिस्तानशारजाह2023टी20
4*जाहिर खानअफगानिस्तानबांग्लादेशमीरपुर2023टेस्ट
0*हेनरी ससेन्योंडोयुगांडातंजानियाकिगाली2023टी20
13*सुफियान मुकीमपाकिस्तानन्यूजीलैंडहैमिल्टन2025वनडे

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया. उनके गेंदबाजों ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया और जब लगा कि पाकिस्तान को बड़ा हार झेलनी पड़ेगी, तब फहीम अशरफ और नसीम शाह की साझेदारी ने कुछ सम्मान बचाने का काम किया. हालांकि, न्यूजीलैंड की 84 रनों की जीत ने साबित कर दिया कि वे इस सीरीज में पूरी तरह से हावी रहे. अब इस सीरीज का आखिरी मैच 5 मार्च को खेला जाएगा, जो सीरीज के लिहाज से औपचारिकता, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से अहम मैच होगा. 

विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स

उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास

ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel