IPL 2025 RCB vs PBKS Q1 Top Moments: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 14.1 ओवर में महज 101 रन पर ढेर हो गई. जवाब में आरसीबी ने सिर्फ 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सुयश शर्मा की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला, जिन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. फिल सॉल्ट ने नाबाद 54 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और आरसीबी 9 साल बाद पहली बार फाइनल में पहुंच गई.
मुशीर खान का डेब्यू
मैच के दौरान कई अहम और दिलचस्प पल देखने को मिले. जब शशांक सिंह का विकेट गिरा, तो पंजाब को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान को मैदान में उतारना पड़ा, जो अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे थे. लेकिन वह तीन गेंद में शून्य पर आउट हो गए. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट कर एक विकेट जरूर लिया. हालांकि एक विवादास्पद टिप्पणी भी वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि विराट कोहली ने मुशीर को वाटरबॉय कहा. हालांकि प्रभात खबर इसका दावा नहीं करता.
विराट कोहली की एनर्जी
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का जोश चरम पर था. विराट कोहली के हर विकेट जश्न के साथ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैमरों में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट जब पूरी ऊर्जा के साथ विकेट का जश्न मना रहे थे, उसी दौरान कैमरा इंग्लिस की पत्नी की ओर गया, जो गुस्से में अपशब्द बोलती नजर आईं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वह कोहली को ही लक्ष्य कर रही थीं या टीम के खराब प्रदर्शन से निराश थीं.
Anushka Sharma’s reaction to Virat Kohli’s wild celebration goes viral as RCB bowl out PBKS for 101 in IPL 2025 Qualifier 1#GTvsMI #ViratKohli𓃵 #AnushkaSharma pic.twitter.com/iQzVQY78y8
— The Great India (@thegreatindiav) May 30, 2025
जितेश शर्मा का शानदार कैच
मैच का एक और रोमांचक मोमेंट 15वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब विकेटकीपर जितेश शर्मा ने एक हाथ से हवा में छलांग लगाकर अजमतुल्लाह ओमरजई का शानदार कैच लपका. इस कैच ने फैंस को हैरान कर दिया और जितेश की फुर्ती की जमकर तारीफ हुई. इसके साथ ही पंजाब की पारी भी समाप्त हो गई.
JITESH SHARMA WITH AN INSANE CATCH. 🤯 pic.twitter.com/GclkY9corr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2025
प्रीति जिंटा ने अंत तक टीम का दिया साथ
एक्ट्रेस और पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी इस मैच में स्टैंड में मौजूद थीं. शुरुआत में उनकी मुस्कान और ऊर्जा देखने लायक थी, लेकिन जैसे-जैसे टीम का प्रदर्शन बिगड़ता गया, उनके चेहरे से रौनक गायब होती गई. अंत में वह मायूस और निराश नजर आईं.
Punjab Kings Owner Preity Zinta & Fans when wickets falls at Mullanpur.!!
— MANU. (@IMManu_18) May 29, 2025
– vs Qualifier 1 vs RCB
congratulations RCB.!! pic.twitter.com/NAiGhEDYqb
RCB फाइनल में PBKS खेलेगी क्वालिफायर-2
आरसीबी ने दमदार जीत के साथ 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, वहीं पंजाब किंग्स अब दूसरे क्वालिफायर में फाइनल की दूसरी टिकट के लिए उतरेगी, जहां उसका मुकाबला एनलिमिनेटर (मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस) जीतने वाली टीम के साथ होगा.
‘हमने जो प्लानिंग की…‘, हार के बाद भी जज्बे से भरे श्रेयस अय्यर, बताया- RCB के खिलाफ कहां हो गई चूक
‘एक मैच बाकी, मिलकर जश्न मनाएंगे’, IPL फाइनल में पहुंचते ही उतावले हुए पाटीदार
Video: ‘हमेशा दिमाग खाता रहता है’, युवा RCB स्टार के लिए विराट कोहली की टिप्पणी वायरल

