21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: विराट-अनुष्का से लेकर प्रीति जिंटा तक, देखें RCB vs PBKS क्वालिफायर-1 के टॉप मोमेंट्स

IPL 2025 RCB vs PBKS Q1 Top Moments: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी और फिल सॉल्ट की नाबाद 54 रन की पारी से बेंगलुरु ने 9 साल बाद फाइनल का टिकट कटाया. इस अहम मैच में कई मोमेंट्स बने आइये देखते हैं वो टॉप लम्हे.

IPL 2025 RCB vs PBKS Q1 Top Moments: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 14.1 ओवर में महज 101 रन पर ढेर हो गई. जवाब में आरसीबी ने सिर्फ 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सुयश शर्मा की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला, जिन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. फिल सॉल्ट ने नाबाद 54 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और आरसीबी 9 साल बाद पहली बार फाइनल में पहुंच गई.

मुशीर खान का डेब्यू

मैच के दौरान कई अहम और दिलचस्प पल देखने को मिले. जब शशांक सिंह का विकेट गिरा, तो पंजाब को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान को मैदान में उतारना पड़ा, जो अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे थे. लेकिन वह तीन गेंद में शून्य पर आउट हो गए. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट कर एक विकेट जरूर लिया. हालांकि एक विवादास्पद टिप्पणी भी वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि विराट कोहली ने मुशीर को वाटरबॉय कहा. हालांकि प्रभात खबर इसका दावा नहीं करता.

विराट कोहली की एनर्जी

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का जोश चरम पर था. विराट कोहली के हर विकेट जश्न के साथ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैमरों में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट जब पूरी ऊर्जा के साथ विकेट का जश्न मना रहे थे, उसी दौरान कैमरा इंग्लिस की पत्नी की ओर गया, जो गुस्से में अपशब्द बोलती नजर आईं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वह कोहली को ही लक्ष्य कर रही थीं या टीम के खराब प्रदर्शन से निराश थीं.

जितेश शर्मा का शानदार कैच

मैच का एक और रोमांचक मोमेंट 15वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब विकेटकीपर जितेश शर्मा ने एक हाथ से हवा में छलांग लगाकर अजमतुल्लाह ओमरजई का शानदार कैच लपका. इस कैच ने फैंस को हैरान कर दिया और जितेश की फुर्ती की जमकर तारीफ हुई. इसके साथ ही पंजाब की पारी भी समाप्त हो गई.

प्रीति जिंटा ने अंत तक टीम का दिया साथ

एक्ट्रेस और पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी इस मैच में स्टैंड में मौजूद थीं. शुरुआत में उनकी मुस्कान और ऊर्जा देखने लायक थी, लेकिन जैसे-जैसे टीम का प्रदर्शन बिगड़ता गया, उनके चेहरे से रौनक गायब होती गई. अंत में वह मायूस और निराश नजर आईं.

RCB फाइनल में PBKS खेलेगी क्वालिफायर-2

आरसीबी ने दमदार जीत के साथ 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, वहीं पंजाब किंग्स अब दूसरे क्वालिफायर में फाइनल की दूसरी टिकट के लिए उतरेगी, जहां उसका मुकाबला एनलिमिनेटर (मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस) जीतने वाली टीम के साथ होगा.

‘हमने जो प्लानिंग की…‘, हार के बाद भी जज्बे से भरे श्रेयस अय्यर, बताया- RCB के खिलाफ कहां हो गई चूक

‘एक मैच बाकी, मिलकर जश्न मनाएंगे’, IPL फाइनल में पहुंचते ही उतावले हुए पाटीदार

Video: ‘हमेशा दिमाग खाता रहता है’, युवा RCB स्टार के लिए विराट कोहली की टिप्पणी वायरल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel