22.9 C
Ranchi
Advertisement

‘हमने जो प्लानिंग की…‘, हार के बाद भी जज्बे से भरे श्रेयस अय्यर, बताया- RCB के खिलाफ कहां हो गई चूक

IPL 2025 RCB vs PBKS Q1 Shreyas Iyer Statement: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. पंजाब की बल्लेबाजी निर्णायक मैच में बिखर गई और टीम सिर्फ 101 रन पर सिमट गई, जिसे आरसीबी ने 10 ओवर में हासिल कर लिया. मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि रणनीति सही थी, लेकिन टीम उसे मैदान पर लागू नहीं कर सकी.

IPL 2025 RCB vs PBKS Q1 Shreyas Iyer Statement: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी अब तक शानदार रही थी, लेकिन अहम मैच में वह पूरी तरह बिखरी नजर आई और केवल 101 रन पर ढेर हो गई. एक आसान से लक्ष्य को आरसीबी ने मात्र 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. मैच के बाद अय्यर ने स्वीकार किया कि टीम से मैदान पर गलतियां हुईं, लेकिन रणनीति में कोई कमी नहीं थी. उनका साफ कहना था उन्होंने जो प्लानिंग की, वह सही थी, लेकिन वे उसे मैदान पर लागू नहीं कर पाए.

अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “भूलने वाला दिन नहीं है, लेकिन ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा. हमने (पहली पारी में) बहुत सारे विकेट खो दिए. वापस जाकर अध्ययन करने के लिए बहुत कुछ है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने फैसलों पर संदेह नहीं है. हमने जो भी प्लानिंग की, मैदान के बाहर जो भी (प्लानिंग) हमने की, मुझे लगता है कि वह सही थी. बस हम मैदान पर इसे अंजाम नहीं दे पाए. गेंदबाजों को भी दोष नहीं दे सकते, क्योंकि यह बचाव करने के लिए कम स्कोर था. हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा, खासकर इस विकेट पर. हमने यहां जितने भी मैच खेले हैं, उनमें कुछ अलग-अलग उछाल रहा है. हम ऐसे कारण नहीं दे सकते क्योंकि हम दिन के अंत में पेशेवर हैं और हमें स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है और हमें इसके अनुरूप प्रदर्शन करना होता है. हमने लड़ाई तो हारी है, लेकिन युद्ध नहीं.

कैसा रहा मैच का हाल

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई, जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में 26 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन और शशांक सिंह ने 11 रन बनाए. आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट, सुयश शर्मा ने 3 विकेट और यश दयाल ने 2 विकेट झटके. जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया. फिल सॉल्ट ने 23 गेंदों पर नाबाद 56 रन, मयंक अग्रवाल ने 19 रन और कप्तान रजत पाटीदार ने नाबाद 15 रन बनाए.

क्वालिफायर-2 खेलेगा पंजाब

अब पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा. जहां उसका मुकाबला एलिमिनेटर (मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस) में विजेता टीम के साथ होगा. क्वालिफायर-2 का मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद में होगा.

‘एक मैच बाकी, मिलकर जश्न मनाएंगे’, IPL फाइनल में पहुंचते ही उतावले हुए पाटीदार

RCB फाइनल में, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा

Video: ‘हमेशा दिमाग खाता रहता है’, युवा RCB स्टार के लिए विराट कोहली की टिप्पणी वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel