25.9 C
Ranchi
Advertisement

दिग्वेश राठी के ‘मांकड़िंग’ ने विराट को दिलाया गुस्सा, तो ऋषभ पंत ने जीता दिल, देखें ऐसा क्या हो गया

IPL 2025 RCB vs LSG: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ के खिलाफ जितेश शर्मा की 33 गेंदों पर 85 रन की पारी ने RCB को टॉप-2 में पहुंचाया. मैच के दौरान दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मांकड करने की कोशिश की, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस ले ली. हालांकि, इस हरकत पर विराट कोहली काफी नाराज नजर आए और पवेलियन में गुस्सा जाहिर किया.

IPL 2025 RCB vs LSG Digvesh Rathi Mankading Virat Kohli Angry Rishabh Pant Wins Heart: आईपीएल 2025 का लीग चरण का आखिरी मैच रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ. लखनऊ में जितेश शर्मा ने आरसीबी को टॉप-2 में पहुंचा दिया. उनकी 33 गेंद पर 85 रन की पारी ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया. लेकिन इससे पहले एक छोटे से ‘नटखट’ पल ने सभी का ध्यान खींचा. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मांकड करने की कोशिश की, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने बाद में अपील वापस ले ली. दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को मांकड किया, ऋषभ पंत ने तो अपील वापस ली, लेकिन विराट कोहली इस हरकत पर काफी नाराज दिखे. 

RCB को क्वालिफायर-1 में पहुंचने के लिए एक रिकॉर्ड चेज की जरूरत थी और विकेटकीपर बल्लेबाज साथ ही कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने इस लक्ष्य की ओर टीम को मजबूती से बनाए रखा. वह पूरे फॉर्म में खेल रहे थे और इकाना स्टेडियम में रन रेट को 10 से नीचे ले आए थे. मैच को पलटने की आखिरी कोशिश में एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने 17वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने का प्रयास किया. ड्रामा तब शुरू हुआ जब जितेश क्रीज से काफी बाहर थे. लेकिन रीप्ले में दिखा कि राठी ने गेंदबाजी एक्शन पूरा कर लिया था, जिससे यह रन आउट वैध नहीं माना गया. एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने भी खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस ले ली. हालांकि थर्ड अंपायर के नॉटआउट के फैसले के बाद जितेश ने राहत की सांस ली और पंत को गले भी लगाया.

वहीं विराट कोहली पवेलियन में दिग्वेश की इस हरकत पर काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने हाथ में ली हुई बोतल को कांच पर दे मारा. दिग्वेश राठी की मांकड कोशिश ने क्रिकेट की खेल भावना पर बहस छेड़ दी है. आईपीएल 2025 में उन्हें पहले ही एक मैच के लिए सस्पेंड किया जा चुका है और वे अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर भी विवादों में रहे हैं. कप्तान ऋषभ पंत ने अपील वापस लेकर खेल भावना की मिसाल पेश करते हुए उन्हें किसी भी विवाद से बचा लिया.

RCB vs LSG मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए. पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 61 गेंदों में नाबाद 118 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 8 शानदार छक्के शामिल थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने तेज़ शुरुआत दिलाई. कोहली ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद मिस हुए मांकड का पूरा फायदा उठाते हुए जितेश शर्मा ने RCB को जीत दिलाई. स्टैंड-इन कप्तान ने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए और टीम ने 8 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. बनाकर मैच का पासा पलट दिया. मयंक अग्रवाल ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 41 रन बनाए. RCB ने यह लक्ष्य 6 विकेट शेष रहते और 8 गेंद पहले हासिल कर लिया.

RCB ने जीत से लगाई रिकॉर्ड्स की भरमार, हासिल किए तमाम अनछुए मुकाम, देखें पूरी लिस्ट

धमाकेदार पारी के लिए RCB कप्तान ने विराट नहीं इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, हेजलवुड के बारे में भी दी अपडेट

RCB vs LSG: 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने 2574 दिनों बाद IPL में जमाया शतक, RCB के खिलाफ दिखा पावर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel