30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विराट की रिक्वेस्ट पर भी नहीं माने राहुल द्रविड़, बैसाखी थामे दिखाई महानता, मैच के बाद निभाई जरूरी रस्म

IPL 2025 Virat Kohli-Rahul Dravid Moments after RR vs RCB match: आईपीएल 2025 के 28वां मुकाबला में आरसीबी ने चौथी जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस जीत से RCB ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की. मैच के बाद विराट कोहली ने RR कोच राहुल द्रविड़ से खास अपील की. कोहली के इस भावुक अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन उसके बाद राहुल द्रविड़ की खेल भावना ने उससे बड़ी मिसाल पेश कर दी. Rahul Dravid on Crutches Meet up with Players deferred Virat's Appeal

IPL 2025 Rahul Dravid on Crutches Meet up with Players deferred Virat’s Appeal: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार शाम जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर एक बार फिर जीत की राह पकड़ ली. इस जीत के साथ RCB ने आईपीएल 2025 अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत किया और अब टीम के 6 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज हो चुकी है. आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले के बाद बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने फैंस का दिल जीत लिया, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ से एक खास अपील की. 

मैच खत्म होने के बाद जब विराट कोहली डगआउट की ओर लौट रहे थे, उन्होंने देखा कि टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़, जो इस समय पैर में चोट की वजह से बैसाखियों (क्रचेज) के सहारे चल रहे हैं. मैच के बाद वे खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान के बीच की ओर बढ़ रहे हैं. द्रविड़ को चलते हुए संघर्ष करते देख कोहली तुरंत उनके पास गए और उनसे आग्रह किया कि वे ऐसी हालत में मैदान पर न जाएं. हालांकि, 52 वर्षीय राहुल द्रविड़ ने मुस्कुराकर कोहली की भावुक अपील को मानने के बजाय खेल भावना को ऊपर रखा. वे क्रचेज के सहारे ही मैदान पर गए और खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. Rahul Dravid Ignores Virat Kohli request meets Plyers on Crutches.

द्रविड़ को पैर में चोट बेंगलुरु में आईपीएल शुरू होने से पहले क्रिकेट खेलते समय लगी थी, लेकिन इसके बावजूद वह अपने दायित्वों को निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. इससे पहले, आरआर बनाम आरसीबी मैच से पहले कोहली और द्रविड़ की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. राहुल द्रविड़ का सम्मान सभी भारतीय खिलाड़ी भरपूर ढंग से करते हैं. इससे पहले धोनी ने भी बैसाखियों के सहारे चलते हुए राहुल से इसी तरह मुलाकात की थी. 

RCB ने RR को रौंदा, जयपुर में दर्ज की बड़ी जीत

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और टीम ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. ओपनर फिल सॉल्ट ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों में 65 रन बनाए. इस मैच में विराट कोहली की भी शानदार फॉर्म जारी रही. 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कोहली ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाज़ी की और फिर तेज़ी से रन बनाते हुए 45 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. यह कोहली का इस सीजन का तीसरा अर्धशतक था. अब तक उन्होंने 6 पारियों में 248 रन बनाए हैं, औसत 62.00 और स्ट्राइक रेट 143 से ऊपर है.

उनकी इस आक्रामक पारी के दम पर आरसीबी ने 174 रन का लक्ष्य सिर्फ 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और मुकाबला एकतरफा बना दिया. शानदार पारी खेलने के लिए फिल सॉल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. टीम ने अब तक छह मैचों में चार जीत और दो हार झेली है. खास बात यह है कि RCB ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी चारों मुकाबले बाहर (अवे) जीतकर दर्ज किए हैं. अब बेंगलुरु की टीम 18 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उतरेगी.

जादू की छड़ी! CSK कोच फ्लेमिंग ने धोनी को लेकर कही यह बात, ऋषभ पंत नहीं, LSG के इस बल्लेबाज को बताया खतरनाक

विराट के साथ प्रैंक, 7वां बल्ला लेकर उड़ा साथी, फिर आया कोहली का दिल्ली वाला रूप, देखें Video

जब मुरली कार्तिक ने पूछा- मैच कहां गया? अक्षर ने दिया ऐसा जवाब; सुनकर मच गया शोर, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel