30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विराट के साथ प्रैंक, 7वां बल्ला लेकर उड़ा साथी, फिर आया कोहली का दिल्ली वाला रूप, देखें Video

IPL 2025 Prank on Virat Kohli: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और बंगलुरु की टीमें आमने-सामने हुईं. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 173/4 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 17.3 ओवर में 175 रन बनाकर मैच जीत लिया. विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार रन चेज करते हुए नाबाद 62 रन बनाए. मैच के बाद टिम डेविड ने कोहली के बल्ले को छिपाकर मजेदार प्रैंक किया.

IPL 2025 Prank on Virat Kohli: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई. राजस्थान और बंगलुरु के बीच लगभग एकतरफा मैच खेला गया, जिसमें दक्षिण भारत के रॉयल्स की जीत हुई. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, लेकिन इस बार बुलंद इरादों से उतरी और सबको घर में मात दे रही बंगलुरु ने 17.3 ओवर में ही केवल 1 विकेट खोकर 175 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स ने मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली ने साबित किया कि वह रन चेज करने में क्यों बेस्ट हैं. आरआर बनाम आरसीबी मुकाबले में उन्होंने नाबाद 62 रनों की पारी खेली. लेकिन मैच के बाद उनके बल्ले को लेकर एक मजेदार घटना सामने आई, जिसमें उनके ही साथी खिलाड़ी टिम डेविड ने उन्हें एक प्रैंक कर दिया.

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली किट पैक करते हुए परेशान नजर आते हैं और कहते हैं कि उनका सातवां बल्ला कहीं दिख नहीं रहा. वहीं टिम डेविड, जिन्होंने बल्ला अपने किटबैग में छिपा लिया था, मजे लेते हुए कहते हैं कि वह देखना चाहते थे कि कोहली को पता चलने में कितना समय लगता है. बाद में एक साथी खिलाड़ी की मदद से विराट कोहली को पता चलता है कि उनका बल्ला टिम डेविड के बैग में है. कोहली मजाकिया अंदाज में अपने साथियों को गाली देते हुए कहते हैं कि तुम सबको इसके बारे में पता था. शुरुआत में डेविड कहते हैं कि उन्होंने बल्ला चुराया नहीं, सिर्फ उधार लिया था. Virat Kohli Pranked by Tim David.

बैट मिलने के बाद टिम डेविड ने मजाक में कहा,  “विराट बहुत अच्छा बल्लेबाजी कर रहा था. तो हमने सोचा कि देखें उसे पता चलने में कितना वक्त लगता है कि उसका एक बल्ला गायब है. उसे पता ही नहीं चला. वो अपने खेल से बहुत खुश था. तो मैंने उसे वापस दे दिया. उसे लगा मैं चुराने आया हूं, लेकिन मैंने सिर्फ उधार लिया था.”

कोहली ने रचा खास रिकॉर्ड

वहीं रविवार को कोहली ने आईपीएल 2025 में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इस बार कोहली ने बल्लेबाजी में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. उन्होंने 50 रन बनाने के लिए 39 गेंदें लीं. शुरुआत में धीमा खेलने के बाद उन्होंने राजस्थान के थके हुए गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए. खासकर वानिंदु हसरंगा के एक ओवर में उन्होंने एक छक्का और चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

खास बात रही कि यह कोहली के टी20 करियर का 100वां अर्धशतक था. इस अनोखे कीर्तिमान को हासिल करने वाले वह दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले केवल डेविड वॉर्नर ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अब तक कोहली 405 टी20 मुकाबलों में (जिसमें टी20 इंटरनेशनल भी शामिल हैं) 13,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जो एक और रिकॉर्ड है, जिसे उन्होंने आईपीएल 2025 में ही पार किया है. 

RR vs RCB मैच का हाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की और खास बात यह रही कि ये सभी जीत उन्होंने घर से बाहर रहकर हासिल की हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और शानदार अनुशासित गेंदबाज़ी के दम पर राजस्थान को 173/4 के स्कोर पर रोक दिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने अंत में एक छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली.

जवाब में आरसीबी की शुरुआत तूफानी रही. फिल सॉल्ट ने पावरप्ले में अकेले 46 रन बनाते हुए टीम को 65 रनों तक पहुंचा दिया. उन्होंने कुल 65 रनों की पारी खेली और विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी की. कोहली ने नाबाद अर्धशतक लगाया, वहीं देवदत्त पडिक्कल ने भी 40 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी. हालांकि दोनों टीमों ने फील्डिंग में कई कैच टपकाए, लेकिन अंत में आरसीबी का प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा और उन्होंने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर छलांग लगा ली.

जब मुरली कार्तिक ने पूछा- मैच कहां गया? अक्षर ने दिया ऐसा जवाब; सुनकर मच गया शोर, Video

‘कैप्टन’ रोहित का संदेश और पलट गया सारा मैच, डगआउट में बैठे-बैठे हिटमैन ने कैसे दिलाई MI को जीत?

बुमराह और करुण नायर में चली गहमा-गहमी, इधर रोहित ले रहे थे मजे, हिटमैन के फनी अंदाज देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel