27.1 C
Ranchi
Advertisement

‘काम अधूरा है, अगली बार पूरा करेंगे’, फाइनल में हार के बाद प्रीति जिंटा का भावुक संदेश

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में हार ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों और उनके फैंस का दिल तोड़ दिया. कंपनी की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने हार के बाद एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट से सभी का ध्यान खींचा है. पी्रति ने विश्वास दिलाया है कि अगले सीजन में उनकी टीम जीतने के लिए खेलेगी. काम अधूरा है, उसे पूरा किया जाएगा.

IPL 2025: पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी टीम के प्रदर्शन पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार खेल दिखाया और दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को खेले गए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 6 रन से हार गया. पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीते, 4 हारे और एक मैच बेनतीजा रहा. कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया. पंजाब ने मुंबई इंडियंस पर दमदार जीत दर्ज कर फाइनल में कदम रखा. हालांकि आरसीबी की गेंदबाजी और फील्डिंग के आगे पंजाब के बल्लेबाज ढेर हो गए. Preity Zinta emotional message after defeat in IPL final

क्वालिफायर में हार और फिर जीत

पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर 1 में आरसीबी से 8 विकेट से हार का सामना किया, लेकिन क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, फाइनल में टीम 6 रन से हार गई और अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने का मौका चूक गई. दूसरी ओर, आरसीबी ने 18 साल बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. इस हार के बाद प्रीति जिंटा ने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया और अगले सीजन में मजबूत वापसी का वादा किया. प्रीति जिंटा अपने टीम के हर महत्वपूर्ण मुकाबले में स्टेडियम में मौजूद रहीं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

प्रीति जिंटा का भावुक संदेश

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं शेयर करते हुए लिखा, ‘भले ही यह सीजन हमारे लिए वैसा खत्म नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे, लेकिन यह यात्रा शानदार थी. यह रोमांचक, मनोरंजक और प्रेरणादायक थी. मुझे अपनी युवा टीम के जज्बे और हिम्मत पर गर्व है. हमारे कप्तान ने शानदार नेतृत्व किया और भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने इस आईपीएल में कमाल कर दिखाया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह साल अनोखा था. हमने कई रिकॉर्ड तोड़े, भले ही हमें मुख्य खिलाड़ियों की चोट, राष्ट्रीय ड्यूटी, टूर्नामेंट में रुकावट, घरेलू मैदानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने और स्टेडियम खाली करने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हमने हर मुश्किल का डटकर सामना किया, एक दशक बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप किया और फाइनल तक लड़े.’

खिलाड़ियों और फैंस का आभार

प्रीति ने अपनी टीम के हर खिलाड़ी की तारीफ की और कहा, ‘मुझे पंजाब किंग्स के हर खिलाड़ी पर गर्व है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार जज्बा दिखाया. मैं सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और पंजाब किंग्स से जुड़े हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा करती हूं. सबसे ज्यादा धन्यवाद हमारे फैंस को, जिन्होंने हर मुश्किल में हमारा साथ दिया. हम जो कुछ भी हैं, आपकी वजह से हैं.’ प्रीति ने वादा किया कि उनकी टीम अगले साल और मजबूत होकर वापसी करेगी और ट्रॉफी जीतकर अपना अधूरा काम पूरा करेगी.

अगले साल ट्रॉफी जीतने की तैयारी

प्रीति ने अपने संदेश के अंत में फैंस से कहा, ‘अगले साल हम स्टेडियम में मिलेंगे. तब तक अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें. आप सभी से बहुत प्यार.’ पंजाब किंग्स भले ही इस बार ट्रॉफी न जीत पाई हो, लेकिन प्रीति जिंटा का यह संदेश उनकी टीम और फैंस के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. अब सभी की नजरें अगले सीजन पर टिकी हैं, जहां पंजाब किंग्स अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा करेगी और अगले सीजन में भी उसी टीम को मैदान पर खेलने का मौका देगा.

ये भी पढ़ें…

करोड़ों रुपये ले लिए और खेला भी नहीं, BCCI की फीस पॉलिसी पर गावस्कर का हमला

‘पुजारा को कैसे आउट किया जाए, इसी पर होती थी चर्चा’ रोहित ने खोला बड़ा राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel