IPL 2025: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले नेट्स में जोरदार शॉट लगाते नजर आए. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (एमआई) की टीमें 23 मार्च को चेपक स्टेडियम में भिड़ेंगी, जिसे आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ कहा जाता है. इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले धोनी की प्रैक्टिस का एक वीडियो आईपीएल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया गया, जिसमें उन्हें नेट गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट लगाते हुए देखा गया. CSK vs MI
इस वीडियो में धोनी बड़े-बड़े हिट्स लगाते देखे गए. नेट्स पर बॉलर्स का सामना करते हुए धोनी की पुरानी झलक देखने को मिली. आगे बढ़ते हुए, फ्लिक करते हुए फाइन लेग पर शॉट लगाते हुए धोनी ने दमदार अभ्यास की झलक दिखाई. धोनी को जोरदार शॉट लगाते हुए देखकर नेट गेंदबाज भी हैरान रह गए. आईपीएल 2025 में धोनी अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आएंगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले उनके दमदार अभ्यास ने प्रशंसकों में उत्साह जरूर बढ़ा दिया है. MS Dhoni Practice Session.
आईपीएल 2025 में धोनी एक बार फिर सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी, जो चेन्नई को छठा खिताब जिताने के लक्ष्य से मैदान में उतरेंगे. पिछले सीजन में चेन्नई की टीम खराब नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी और पांचवें स्थान पर रही थी. इस सीजन में धोनी के खेलते रहने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल होगा या वह आगे भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. जब से उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, तब से उनके आईपीएल भविष्य को लेकर लगातार चर्चाएं होती रही हैं. इससे पहले धोनी का एक हेलीकॉप्टर शॉट भी चर्चा में आया था, उन्होंने अपने चेन्नई स्क्वॉड के गेंदबाज पाथिराना की गेंद पर झन्नाटेदार छक्का लगाया था. सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में धोनी ने जबरदस्त शॉट लगाया था.
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने धोनी को 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. पिछले साल आईपीएल ने एक नया नियम लागू किया था, जिसके तहत जो खिलाड़ी पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते, उन्हें अनकैप्ड श्रेणी में रखा जा सकता है और फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर सकती है. पिछले सीजन में धोनी ने 11 पारियों में 220 के स्ट्राइक रेट और 53.66 की औसत से 161 रन बनाए थे. उन्होंने आठ बार नाबाद रहते हुए अपनी टीम के लिए फिनिशर की अहम भूमिका निभाई थी.
धोनी आईपीएल इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 264 मैचों में 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5,243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन है. उन्होंने अपना अधिकतर आईपीएल करियर सीएसके के साथ बिताया है, हालांकि 2016-17 के सीजन में जब चेन्नई प्रतिबंधित थी, तब उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीजी) के लिए भी खेला था.
IND vs PAK की तरह होती है इन दो टीमों की भिड़ंत, IPL 2025 से पहले हरभजन सिंह का बड़ा बयान
BCCI के फैमिली रूल पर हेजल कीच का बड़ा बयान, कहा- जब युवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे…
जब मैच के बीच में ही नागिन डांस करने लगे दोनों टीम के खिलाड़ी, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी