IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. इसमें मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. क्रिकेट के सबसे बड़े धमाके के लिए खिलाड़ियों के साथ प्रशंसक भी पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. पिछले 17 सीजन से चली आ रही तमाम प्रतिद्वंद्विताएं इस बार 18वें सत्र में अपने चरम पर रहेंगी. इसी तरह की कांटेदार मुकाबला CSK vs MI मैच में होता है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच की प्रतिद्वंद्विता को लेकर बड़ा बयान दिया.
हरभजन सिंह ने कहा कि सीएसके और एमआई की टक्कर आईपीएल में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले जैसी होती है. दोनों टीमों के प्रशंसक अपने-अपने खिलाड़ियों का दिल से समर्थन करते हैं. उन्होंने जियोस्टार पर बात करते हुए कहा, “सीएसके बनाम एमआई आईपीएल के भारत और पाकिस्तान की तरह है. उनके प्रशंसक उनका दिल से समर्थन करते हैं. दोनों टीमों के लिए कई बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं. सीएसके आईपीएल की शीर्ष टीमों में से एक है, और यदि आप उन्हें हराते हैं, तो आपकी टीम सुर्खियों में होगी और यही बात मुंबई इंडियंस के लिए भी लागू होती है. हाई प्रेशर, हाई वोल्टेज गेम और मस्ती से भरपूर.” इस सीजन में दोनों टीमें सबसे पहले डबल हेडर वाले दिन यानी रविवार 23 मार्च को चेन्नई में भिड़ेंगी. Harbhajan Singh Comment on CSK vs MI rivalry.
सीएसके और एमआई के बीच मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. एमएस धोनी की पीली जर्सी में वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से मात दी थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था, जबकि मथेशा पथिराना ने चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. वहीं, एमएस धोनी ने सिर्फ चार गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस बार चेन्नई की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथ में होगी तो वहीं मुंबई की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे.
हरभजन ने राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग की भी तारीफ की, जिन्हें संजू सैमसन के पूरी तरह फिट होने तक टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हर सीजन में कई युवा खिलाड़ी उभरकर आते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं. इस बार उनकी नजर रियान पराग पर होगी, क्योंकि वह न केवल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, बल्कि अब उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई है. हरभजन ने उम्मीद जताई कि वह परिपक्वता के साथ खेलेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाएंगे. उन्होंने इस बार के युवा स्पिनरों पर भी नजर रखने की बात कही, ताकि उनकी मानसिकता को समझा जा सके.
आईपीएल 2025 में इस बार क्या नए रोमांच देखने को मिलेंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज शनिवार 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर होगा. कोलकाता और बंगलुरु के बीच होने वाला यह मुकाबला IPL के पहले सीजन की याद दिला रहा है, जब यही दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं. हालांकि इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है, हालांकि बारिश रुक-रुक कर हो सकती है. अगर बारिश थोड़ी देर भी रुकी और 5-5 ओवर का मैच भी हुआ तो मैच का परिणाम निकल सकता है, वरना दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट बांटे जाएंगे.
BCCI के फैमिली रूल पर हेजल कीच का बड़ा बयान, कहा- जब युवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे…
जब मैच के बीच में ही नागिन डांस करने लगे दोनों टीम के खिलाड़ी, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी