IPL 2025 PBKS vs MI Qualifier-2 Shreyas Iyer Records: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में जब पंजाब किंग्स को फाइनल की दौड़ में मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीम से भिड़ना था, तब एक खिलाड़ी ने अकेले दम पर मैच की तस्वीर और तकदीर बदल दी, वो थे कप्तान श्रेयस अय्यर. मुंबई इंडियंस के 203 रन के जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 207 रन बना लिए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कप्तान श्रेयस ने न सिर्फ बल्ले से धमाका किया, बल्कि अपनी कप्तानी में इतिहास रचते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान
1 जून, रविवार को अय्यर ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जो अब तक कोई और कप्तान नहीं कर सका था. वे दुनिया के पहले कप्तान बने जिन्होंने तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों (दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स) को फाइनल तक पहुंचाया है. उनका रिकॉर्ड लाजवाब रहा है. उन्होंने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया, 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था. इसके बाद 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7वें स्थान पर रखा और 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया. अब 2025 में पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में जगह दिलाई है.
#SherSquad to Sarpanch Saab right now! 🥹 pic.twitter.com/hSc7Kh1c7H
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 1, 2025
बुमराह के सामने भी नहीं झुके, खेली कप्तानी पारी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 204 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 पर उतरकर मैच को अपने कंधों पर ले लिया. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. उनकी इस यादगार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में ही मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. अय्यर ने 212.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली और अंत तक टिके रहे और जीत दिलाकर ही लौटे.
पंजाब किंग्स के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के
क्वालिफायर-2 में अय्यर ने पहले नेहल वढेरा (48 रन) के साथ 84 रन की साझेदारी की और फिर मार्कस स्टोइनिस (2 रन) के साथ 38 रन जोड़े, जिससे पंजाब को अंत तक टिके रहने में मदद मिली. इस सीजन में अय्यर का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा. उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 38 छक्के लगा दिए हैं, जो पंजाब किंग्स के इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक हैं. इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 2014 में 36 छक्के लगाए थे.
What it means to reach the 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟! ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
𝙍𝘼𝙒 𝙀𝙢𝙤𝙩𝙞𝙤𝙣𝙨 from the #PBKS camp after a magnificent win in Ahmedabad 🤩#TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/p0gXuPZLQL
PBKS के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के
श्रेयस अय्यर (2025) – 38*
ग्लेन मैक्सवेल (2014) – 36
क्रिस गेल (2019) – 34
लियाम लिविंगस्टोन (2022) – 34
केएल राहुल (2018) – 32
बैक-टू-बैक फाइनल्स खेलने वाले चुनिंदा कप्तान
श्रेयस अय्यर अब बैक-टू-बैक आईपीएल फाइनल खेलने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ एमएस धोनी, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या कर पाए हैं. लेकिन अय्यर पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने लगातार दो फाइनल दो अलग-अलग टीमों के साथ खेले हैं. उनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या लगातार दो फाइनल खेल चुके हैं. इनमें सबसे ऊपर कैप्टन कूल हैं, जिन्होंने लगातार चार आईपीएल फाइनल मैच खेले हैं.
एमएस धोनी – चेन्नई सुपर किंग्स (2010, 2011, 2012, 2013) और (2018, 2019)
रोहित शर्मा – मुंबई इंडियंस (2019, 2020)
हार्दिक पंड्या – गुजरात टाइटन्स (2022, 2023)
श्रेयस अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) और पंजाब किंग्स (2025)
IPL 2025 Final में अब आरसीबी से मुकाबला
पंजाब किंग्स अब 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. आईपीएल 2025 में अब तक दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पंजाब ने एक और आरसीबी ने दो में जीत दर्ज की है. आरसीबी के सामने क्वालिफायर-1 में हारने के बाद अय्यर ने कहा था कि वे लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं अब 1 दिन बाद वे फिर उसी टीम के सामने होंगे, तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वे इस मैच में क्या बदला ले पाएंगे.
MI-PBKS पर चला BCCI का हंटर, इस गलती से लग गया लाखों का जुर्माना
‘आज का दिन…’, जीत के बाद गदगद श्रेयस, नाजुक समय पर क्या सोच रहे थे, खुद बताया
‘आज ऐसा नहीं हुआ…’, भावुक हार्दिक ने बताए MI की हार के कारण, इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा