IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को पटखनी दी. एक अहम मैच में पंजाब के कप्तान ने शानदार पारी खेली. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अय्यर ने 41 गेंदों में 87 रनों की दमदार पारी खेली. इससे पहले जोश इंग्लिस ने भी 21 गेंदों में 38 रन बनाकर तेज शुरुआत दी, जिसमें जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 20 रन शामिल थे. पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दबाव भरे हालात में शांत रहने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि जितना बड़ा मौका होता है, परिणाम उतने ही बेहतर होते हैं.
सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने सांसों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही और बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए आक्रामक इरादे दिखाना जरूरी बताया. अय्यर ने पंजाब किंग्स की ओर से शानदार नेतृत्व किया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर टीम को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचाया, जहां उनका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा.
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में श्रेयस अय्यर ने कहा, “(शांत रहने को लेकर) सच कहूं तो मुझे ऐसे बड़े मौकों से प्यार है. मैं हमेशा खुद से और टीम के साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका, उतना शांत रहो, उतना अच्छा नतीजा मिलेगा. आज का दिन इसका सही उदाहरण था, जहां मैं पसीना बहाने के बजाय सांसों पर ध्यान दे रहा था. (200+ रन का पीछा करते हुए) सभी खिलाड़ियों को शुरू से ही इरादा दिखाना होता है. हमारी सोच और इरादा जबरदस्त था और मुझे भी थोड़ी देर लगाई लेकिन सही समय पर लय मिली.”
अय्यर ने यह भी बताया कि सीजन में पहले RCB से मिली हार के बाद टीम ने शानदार वापसी की. उन्होंने कहा, “दूसरे छोर से बल्लेबाज अच्छे से स्ट्राइक कर रहे थे. मुझे पता है कि जितना ज़्यादा मैं क्रीज़ पर समय बिताता हूं, मेरा प्रदर्शन उतना ही बेहतर होता है और मेरा नजरिया भी साफ़ होता है. (RCB से हार के बाद) हमने उस हार और गलतियों को दिमाग से निकाल फेंका और ज्यादा नहीं सोचा, क्योंकि पूरा सीजन हम शानदार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. पहले मैच से ही इरादा और सकारात्मकता जरूरी थी एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता.” (Shreyas Iyer Statement after IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2 Win)
Aaj Sarpanch match jeetake aaya hai! 💪🏻 pic.twitter.com/Zbifduened
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 1, 2025
IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2 मैच में बस छाए रहे अय्यर
श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा के बीच हुई 84 रनों की साझेदारी पंजाब की पारी का अहम हिस्सा रही. वढेरा 16वें ओवर में अश्वनी कुमार का शिकार बने. इससे पहले मुंबई की पारी में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44-44 रनों की अहम पारियां खेलीं और टीम ने 203/6 का स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर को 41 गेंदों में 87 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे.
फाइनल में अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका
अब पंजाब किंग्स का सामना फाइनल में आरसीबी से होगा. इससे पहले क्वालिफायर-1 में पंजाब आरसीबी के खिलाफ ही हार के बाद यहां तक पहुंचा था. उस मैच में हार के बाद श्रेयस ने कहा था कि वे लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं. अब 3 जून को जब वे एकबार फिर उसी टीम के सामने होंगे, तो उनके पास किसी भी दो टीम को चैंपियन बनाने का इतिहास होगा.
‘आज ऐसा नहीं हुआ…’, भावुक हार्दिक ने बताए MI की हार के कारण, इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा
न्यूजीलैंड के जिस डॉक्टर से बुमराह कराते हैं इलाज, उन्हीं से सलाह लेंगे मयंक यादव
इंग्लैंड दौरा शुभमन गिल के लिए कड़ी परीक्षा, टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने किया सावधान